हमीरपुर: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने वीरवार को पोस्ट कोड 814 के तहत भाषा अध्यापक की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 229 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 719 अभ्यर्थी अगामी चयन प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं.
9752 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
आयोग के अनुसार इन पदों के लिए कुल 9752 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 9434 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं. 20 दिसंबर, 2020 को हुई लिखित परीक्षा में 7365 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 2069 ने यह परीक्षा नहीं दी. 7365 में से 719 अभ्यर्थियों का चयन अगामी चयन प्रक्रिया के लिए हुआ है.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा 10 से 13 और 17 से 19 मई तक आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ इसमें भाग ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में जल्द शुरू होगी ई-ग्राम सचिवालय सेवा, एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं