हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच सिंथेटिक ट्रैक अणु में खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है ताकि उनके अभ्यास में कोई रूकावट न आ सके. इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते खिलाड़ी करीब पांच महीने बाद मैदान में लौटे हैं. खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग रख कर मैदान में प्रैक्टिस करना शुरू कर दी है. मैदान में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों के अलावा आर्मी में भर्ती होने वाले युवा भी भाग ले रहे हैं.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ. पवन वर्मा ने कहा कि लंबे समय के बाद खिलाड़ी ट्रैक पर लौटे हैं. कोरोना संकटकाल के वजह से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस प्रभावित हो गई थी लेकिन अब खिलाड़ियों ने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. सामाजिक दूरी के नियम का ध्यान रखते हुए खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मैदान में 70 से 80 खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस कर रहे हैं. डॉ. पवन वर्मा ने कहा कि प्रैक्टिस करने से खिलाड़ियों का इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत होगा. लंबे समय से यह खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब एक बार फिर प्रैक्टिस शुरू होने से इन खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना के एक साथ 43 नए मामले, धड़ोग मोहल्ला बना हॉटस्पॉट
ये भी पढ़ें: राजन सुशांत ने जयराम सरकार पर लगाए आरोप, कहा- प्रदेश में CM और मंत्री फैला रहे कोरोना