बड़सर: कर्फ्यू के दौरान पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मैहरे बड़सर का शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने सभी जरूरी सुविधाओं के लिए दुकानें खोल रहे दुकानदारों से बात की और उनको जागरूक किया कि वह कर्फ्यू का पूर्ण रुप से पालन करें. उन्होंने कहा कि दुकानदार खरीदारी करते समय ग्राहकों को इकट्ठा ना होने दें.
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने लोगों से सहयोग करने की अपील की और उन्होंने यह भी कहा है कि हमीरपुर के लोग समझदार हैं और वह सहयोग करते आए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगे भी लोग आगे भी पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे.
इससे पहले डीएसपी जसवीर सिंह ठाकुर बड़सर ने एसएचओ मस्तराम नायक के साथ मिलकर मैहरे, बड़सर बाजार का दौरा किया और व्यवस्थाओं को सही सही ढंग से चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया. डीएसपी जसवीर सिंह ठाकुर ने सब्जी की दुकानों पर जाकर लोगों को निशान लगाकर खड़े रहने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सोशल डिस्टेंस के अभियान को बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: शिमला से पैदल चलकर नाहन पहुंचा दिव्यांग श्रमिक, पुलिस ने हर कदम पर की सहायता