ETV Bharat / city

HAMIRPUR: चिट्टे के लिए बेटे ने चुराए मां के आठ लाख के जेवर - SP Hamirpur Akriti Sharma

युवाओं पर नशा इतना हावी हो गया है की अब वे अपने ही घर पर चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर के नादौन से भी सामने आया है. जहां बेटे ने चिट्टे के लिए मां के आठ लाख की कीमत के जेवरों (Jewellery Theft in Hamirpur) को चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख (Son stole mothers Jewellery Hamirpur) दिया. वहीं, फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों के लोन को युवा ने चंद दिनों में ही नशे में उड़ा दिया. इस खुलासे के बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पढ़ें पूरी खबर...

मां की ममता पर नशा हावी
मां की ममता पर नशा हावी
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 7:48 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन में बेटे ने चिट्टे के लिए मां के आठ लाख की कीमत के जेवरों (Jewellery Theft in Hamirpur) को चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख (Son stole mothers Jewellery Hamirpur) दिया. फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों के लोन को युवा ने चंद दिनों में ही नशे में उड़ा दिया. चोरी का पर्दाफाश होने के बाद यह चैंकाने वाला खुलासा हुआ हैं. बेटे ने इस हरकत का पता चलने पर मां पुलिस में केस दर्ज करवाने से पीछे हट गई. बेटे पर चोरी का इल्जाम न लगे इसलिए मां ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी.

मां ने नहीं दर्ज कराई शिकायत: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में नशे के लिए युवाओं के यह कदम समाज के लिए खतरे की घंटी हैं. मां ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज नहीं करवाई. जिस वजह से पुलिस फाइनेंस कंपनी से लाखों के इन आभूषणों को वापस नहीं दिलवा पाई है. जिला में नशे की जरूरत के लिए घर में जेवरो की चोरी के साथ ही कीमती सामान को बेचने में नशे में संलिप्त युवा गुरेज नहीं कर रहे है.

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने बताया कि जिले में नशे का कारोबार लगातार अपने पैर पसार रहा है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ पकड़ रही है. इतना ही नहीं नशे में संलिप्त युवा अब अपने घर पर चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने मां के जेवर चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिए और फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों रुपये को नशे में उड़ा दिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे यदि नशे की गिरफ्त में तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में जरूर ले जाएं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 7.98 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार, 43 हजार कैश भी बरामद

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन में बेटे ने चिट्टे के लिए मां के आठ लाख की कीमत के जेवरों (Jewellery Theft in Hamirpur) को चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख (Son stole mothers Jewellery Hamirpur) दिया. फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों के लोन को युवा ने चंद दिनों में ही नशे में उड़ा दिया. चोरी का पर्दाफाश होने के बाद यह चैंकाने वाला खुलासा हुआ हैं. बेटे ने इस हरकत का पता चलने पर मां पुलिस में केस दर्ज करवाने से पीछे हट गई. बेटे पर चोरी का इल्जाम न लगे इसलिए मां ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी.

मां ने नहीं दर्ज कराई शिकायत: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में नशे के लिए युवाओं के यह कदम समाज के लिए खतरे की घंटी हैं. मां ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज नहीं करवाई. जिस वजह से पुलिस फाइनेंस कंपनी से लाखों के इन आभूषणों को वापस नहीं दिलवा पाई है. जिला में नशे की जरूरत के लिए घर में जेवरो की चोरी के साथ ही कीमती सामान को बेचने में नशे में संलिप्त युवा गुरेज नहीं कर रहे है.

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने बताया कि जिले में नशे का कारोबार लगातार अपने पैर पसार रहा है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ पकड़ रही है. इतना ही नहीं नशे में संलिप्त युवा अब अपने घर पर चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने मां के जेवर चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिए और फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों रुपये को नशे में उड़ा दिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे यदि नशे की गिरफ्त में तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में जरूर ले जाएं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 7.98 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार, 43 हजार कैश भी बरामद

Last Updated : Aug 5, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.