ETV Bharat / city

जाहू में खड्ड में आई बाढ़ से भूमि का हुआ कटाव, लोगों ने उठाई ये मांग

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:57 PM IST

भोरंज में सुनैहल व सीर खड्ड में आई बाढ़ से किसानों की भूमि का कटाव होने से काफी नुकसान हुआ है. तेज बारिश के कारण क्षेत्र की सुनैहल, सीर, चैंथ और ज्वोठी खड्ड उफान पर है.

Soil erosion in bhoranj
Soil erosion in bhoranj

भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. सुनैहल व सीर खड्ड में आई बाढ़ से किसानों की भूमि का कटाव होने से काफी नुकसान हुआ है. मंगलवार सुबह तीन बजे से चार बजे तक एक घंटा हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र की सुनैहल, सीर, चैंथ और ज्वोठी खड्ड उफान पर है.

बरसात के मौसम में पहली बार इन खड्डों में भारी पानी आने से बाढ़ जैसी नौबत आ गई है. सीर खड्ड के किनारे करीब तीन करोड़ रुपए से 40 गांवों के लिए बन रही कड़ोहता उठाऊ पेयजल योजना के निर्मित कुएं तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इससे कुएं को भी नुकसान पहुंचने की संभावना बन गई है.

इसी तरह सुनैहल खड्ड पर बने दो जिलों बिलासपुर और हमीरपुर को जोड़ने वाले पुल के पास भूमि कटाव होने से पुल को खतरा हो गया है. खड्ड में आए भारी पानी से पुल की नींव भी निकल गई है. इसके अलावा निरंकारी सत्संग भवन जाहू के सामने सौर ऊर्जा प्लांट की सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च कर एक माह पहले सरकार द्वारा लगाई गई स्प्रे अर्थात सपार भी टूट गई हैं.

सुनैहल खड्ड में मनोह क्रशर से लेकर जाहू पुल तक करीब चार किलोमीटर तक जगह-जगह भूमि कटाव होने से किसानों को काफी नुकासान उठाना पड़ा है. ऐसी की स्थिति सीर खड्ड की बनी हुई है. मुंडखर पंचायत प्रधान प्रकाश चंद व अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भोरंज विधायक कमलेश कुमारी से मांग की है कि सीर और सुनैहल खड्ड का चैनलाइज किया जाए.

ये भी पढ़ें- MLA सुंदर सिंह ठाकुर ने तेगुबहड़ और भुट्टी को भेंट की एंबुलेंस

ये भी पढ़ें- महंगाई की मार! मंडियों से मटर गायब, सब्जी के दामों में भारी उछाल

भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. सुनैहल व सीर खड्ड में आई बाढ़ से किसानों की भूमि का कटाव होने से काफी नुकसान हुआ है. मंगलवार सुबह तीन बजे से चार बजे तक एक घंटा हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र की सुनैहल, सीर, चैंथ और ज्वोठी खड्ड उफान पर है.

बरसात के मौसम में पहली बार इन खड्डों में भारी पानी आने से बाढ़ जैसी नौबत आ गई है. सीर खड्ड के किनारे करीब तीन करोड़ रुपए से 40 गांवों के लिए बन रही कड़ोहता उठाऊ पेयजल योजना के निर्मित कुएं तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इससे कुएं को भी नुकसान पहुंचने की संभावना बन गई है.

इसी तरह सुनैहल खड्ड पर बने दो जिलों बिलासपुर और हमीरपुर को जोड़ने वाले पुल के पास भूमि कटाव होने से पुल को खतरा हो गया है. खड्ड में आए भारी पानी से पुल की नींव भी निकल गई है. इसके अलावा निरंकारी सत्संग भवन जाहू के सामने सौर ऊर्जा प्लांट की सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च कर एक माह पहले सरकार द्वारा लगाई गई स्प्रे अर्थात सपार भी टूट गई हैं.

सुनैहल खड्ड में मनोह क्रशर से लेकर जाहू पुल तक करीब चार किलोमीटर तक जगह-जगह भूमि कटाव होने से किसानों को काफी नुकासान उठाना पड़ा है. ऐसी की स्थिति सीर खड्ड की बनी हुई है. मुंडखर पंचायत प्रधान प्रकाश चंद व अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भोरंज विधायक कमलेश कुमारी से मांग की है कि सीर और सुनैहल खड्ड का चैनलाइज किया जाए.

ये भी पढ़ें- MLA सुंदर सिंह ठाकुर ने तेगुबहड़ और भुट्टी को भेंट की एंबुलेंस

ये भी पढ़ें- महंगाई की मार! मंडियों से मटर गायब, सब्जी के दामों में भारी उछाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.