हमीरपुर: जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के बेटे ने अपनी कड़ी मेहनत से सहायक वैज्ञानिक का पद हासिल किया है. लगमन्वी पंचायत के मन्वी गांव के शुभम शर्मा न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation of India Limited) में सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्ति मिली है. इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने शुभम शर्मा को हमीरपुर (Shubham Sharma of Hamirpur) पुलिस की तरफ से बधाई देते हुए सम्मानित किया है.
शुभम शर्मा के पिता कर्म चन्द पुलिस विभाग में मानक मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में पुलिस लाइन्स हमीरपुर में तैनात हैं. इनकी माता एक गृहणी हैं. इन्होंने अपनी 10+2 की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर तहसील भोरंज जिला से और बीएससी की पढ़ाई राजकिय महाविद्यालय धर्मशाला से तथा एमएससी की पढ़ाई आईआईटी मंडी प्राप्त की है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने कहा कि शुभम की प्रतिष्ठित संस्थान में सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्ति की शानदार उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत है. उनकी इस शानदार उपलब्धि पर जिला पुलिस हमीरपुर को गर्व है. उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर पुलिस परिवार शुभम शर्मा को उनकी कड़ी मेहनत से यह स्थान प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करता है तथा जिला हमीरपुर पुलिस परिवार उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.
ये भी पढ़ें: कंड करडियाणा के ग्रामीणों को 75 साल बाद मिली बस सुविधा, विधायक विशाल नेहरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना