ETV Bharat / city

हमीरपुर में जल्द विकसित होगा शहीद स्मारक, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव - Sainik Welfare Board in Hamirpur

हमीरपुर में जल्द ही शहीद स्मारक को बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा. इस संदर्भ में हमीरपुर में उपायुक्त देव श्वेता बनिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई गई. कार्यक्रम में आजादी के बाद प्रदेश के सैनिकों द्वारा देश की रक्षा के लिए किए गए योगदान पर भी रोशनी डाली गई.

Shaheed Memorial will be fully developed in Hamirpur
हमीरपुर में शहीद स्मारक को लेकर
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:50 PM IST

हमीरपुर: शहीद स्मारक को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन हमीरपुर की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है.

'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल हमीरपुर में सैनिक वेलफेयर बोर्ड (Sainik Welfare Board in Hamirpur) की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, उनके परिवारों और वीरवधुओं ने भाग लिया और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुईं और कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मनोज राणा ने की.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को सारे देश में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में प्रदेश भर में सबसे अधिक संख्या सैनिकों और पूर्व सैनिकों की है, इसीलिए इसे वीरों की भूमि भी कहा जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वीर नारियों, सैनिकों ओैर पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेना से जुड़े विभिन्न विभागों को इसमें जोड़ा गया है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से संवाद भी किया गया.

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

डीसी ने कहा कि जल्द ही जिला मुख्यालय हमीरपुर में शहीद स्मारक को भी पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और अधिकारियों की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए सैनिक कल्याण विभाग ही कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें: वोट है जरूरी: मतदान के लिए कुल्लुवी बोली के माध्यम से जनता को किया जा रहा जागरूक

हमीरपुर: शहीद स्मारक को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन हमीरपुर की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है.

'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल हमीरपुर में सैनिक वेलफेयर बोर्ड (Sainik Welfare Board in Hamirpur) की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, उनके परिवारों और वीरवधुओं ने भाग लिया और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुईं और कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मनोज राणा ने की.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को सारे देश में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में प्रदेश भर में सबसे अधिक संख्या सैनिकों और पूर्व सैनिकों की है, इसीलिए इसे वीरों की भूमि भी कहा जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वीर नारियों, सैनिकों ओैर पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेना से जुड़े विभिन्न विभागों को इसमें जोड़ा गया है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से संवाद भी किया गया.

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

डीसी ने कहा कि जल्द ही जिला मुख्यालय हमीरपुर में शहीद स्मारक को भी पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और अधिकारियों की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए सैनिक कल्याण विभाग ही कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें: वोट है जरूरी: मतदान के लिए कुल्लुवी बोली के माध्यम से जनता को किया जा रहा जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.