ETV Bharat / city

हमीरपुर में किशोरों के टीकाकरण की दूसरी खुराक की तैयारियां पूर्ण, इस दिन से होगी प्रक्रिया शुरू

हमीरपुर में 1 फरवरी से जिले के 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाना शुरू कर दिया (Vaccination of adolescents in Hamirpur) जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. सभी बच्चों को जहां प्रथम डोज लगाई गई थी, वहीं पर दूसरी डोज लगाई जाएगी. यह बात जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर के अग्निहोत्री ने (hamirpur CMO on teenagers Vaccination) कही.

Vaccination of adolescents in Hamirpur
हमीरपुर में किशोरों का टीकाकरण
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 4:16 PM IST

हमीरपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला हमीरपुर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की तैयारियां जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूर्ण कर ली (Vaccination of adolescents in Hamirpur) हैं. सभी बच्चों को उनके स्कूलों में जहां प्रथम डोज लगाई गई थी, वहीं पर दूसरी डोज लगाने के लिए टीमों का गठन कर लिया है. कोई बच्चा छूट न जाए, इसके लिए जिला प्रशसन द्वारा मोबाईल टीमों का गठन भी किया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ जिला हमीरपुर में भी कोरोना के मामले (Hamirpur teenagers second dose) बढ़े हैं. हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब यदि 1 फरवरी से वैक्सीनेशन अभियान की फिर से शुरुआत होती है तो दोबारा बच्चों को स्कूल आना होगा.

किशोरों के टीकाकरण पर हमीरपुर सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में प्रथम डोज के तहत लगभग 27 हजार 500 छात्रों का टीकाकरण किया जा चुका (hamirpur CMO on teenagers Vaccination) है. उन्होंने बताया कि 28 दिन के बाद यह छात्र दूसरी डोज के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. इसलिए प्रथम फरवरी से दूसरी डोज लगनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही बच्चों को दूसरी डोज लग जाएगी, बच्चे सुरक्षित हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि दूसरे टीका के दो सप्ताह बाद ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बन पाती है.

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 3 जनवरी को शुरू की (corona cases in hamirpur) गई थी. जिसमें स्कूली छात्रों को स्कूलों में बुलाकर वैक्सीनेशन का काम किया गया था और बाकी बचे बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से भी टीकाकरण करवाया गया था. जिला हमीरपुर में स्कूली छात्रों को लगभग 100% टीकाकरण करवा दिया गया है और अब समय अवधि पूरी होने के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज भी 1 फरवरी से लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू एनएचएम कर्मचारी ने काले बिल्ले पहनकर सरकार के खिलाफ जताया रोष, जानिए क्या हैं मांगें

हमीरपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला हमीरपुर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की तैयारियां जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूर्ण कर ली (Vaccination of adolescents in Hamirpur) हैं. सभी बच्चों को उनके स्कूलों में जहां प्रथम डोज लगाई गई थी, वहीं पर दूसरी डोज लगाने के लिए टीमों का गठन कर लिया है. कोई बच्चा छूट न जाए, इसके लिए जिला प्रशसन द्वारा मोबाईल टीमों का गठन भी किया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ जिला हमीरपुर में भी कोरोना के मामले (Hamirpur teenagers second dose) बढ़े हैं. हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब यदि 1 फरवरी से वैक्सीनेशन अभियान की फिर से शुरुआत होती है तो दोबारा बच्चों को स्कूल आना होगा.

किशोरों के टीकाकरण पर हमीरपुर सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में प्रथम डोज के तहत लगभग 27 हजार 500 छात्रों का टीकाकरण किया जा चुका (hamirpur CMO on teenagers Vaccination) है. उन्होंने बताया कि 28 दिन के बाद यह छात्र दूसरी डोज के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. इसलिए प्रथम फरवरी से दूसरी डोज लगनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही बच्चों को दूसरी डोज लग जाएगी, बच्चे सुरक्षित हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि दूसरे टीका के दो सप्ताह बाद ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बन पाती है.

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 3 जनवरी को शुरू की (corona cases in hamirpur) गई थी. जिसमें स्कूली छात्रों को स्कूलों में बुलाकर वैक्सीनेशन का काम किया गया था और बाकी बचे बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से भी टीकाकरण करवाया गया था. जिला हमीरपुर में स्कूली छात्रों को लगभग 100% टीकाकरण करवा दिया गया है और अब समय अवधि पूरी होने के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज भी 1 फरवरी से लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू एनएचएम कर्मचारी ने काले बिल्ले पहनकर सरकार के खिलाफ जताया रोष, जानिए क्या हैं मांगें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.