हमीरपुर: कोरोना की तीसरी लहर के बाद एजुकेशन हब हमीरपुर में छोटे बच्चों के लिए स्कूलों में नियमित कक्षाएं वीरवार से शुरू हो (Schools reopen in hamirpur) गई हैं. पहले दिन बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला है. बच्चों के स्कूल जाने से अभिभावकों को भी राहत मिली है. पहले दिन ही 60 से 70 प्रतिशत के लगभग बच्चे स्कूल पहुंचे हैं.
हमीरपुर जिले में सरकारी क्षेत्र में 480 प्राइमरी और 116 मिडिल स्कूल है. जिनमें पहली से आठवीं कक्षा तक हजारों विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी सैकड़ों स्कूलों में वीरवार से छोटे बच्चों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू (Schools reopen in himachal pradesh)हो गई हैं.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर के निर्देशों के बाद सभी स्कूल प्रबंधकों की ओर से 2 दिन पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप पर अभिभावकों को गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. राजकीय प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला हमीरपुर में ईटीवी भारत की टीम ने स्कूल खुलने पर पहले दिन व्यवस्थाओं का जायजा (1st to 8th school reopen) लिया. यहां पर पहले दिन स्कूल में 162 में से 90 बच्चे स्कूल पहुंचे थे और सुबह 11:00 बजे तक बच्चों का स्कूल पहुंचने का सिलसिला जारी था. स्कूल में बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी गई और मास्क इत्यादि का प्रबंध भी स्कूल में किया गया है.
सेंटर हेड टीचर नीलम शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर को 2 दिन पहले ही सेनिटाइज कर दिया गया था. पहले दिन 162 में से 90 बच्चे स्कूल पहुंचे हैं. सरकार के दिशा-निर्देशों के बारे में व्हाट्सएप के माध्यम से अभिभावकों को पहले ही जानकारी दे दी गई (regular classes in hp) थी. थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी बच्चे में लक्षण नहीं पाए गए हैं. दोपहर बाद जिले भर के आंकड़े प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाएंगे. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय ठाकुर की मानें, तो दोपहर तक आंकड़े स्पष्ट हो जाएंगे. हालांकि पहले दिन 60 से 70 प्रतिशत बच्चे पहले दिन स्कूल पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात में करीब दो साल बाद प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज से खुले