हमीरपुर: केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के सौजन्य से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं, संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलों को इस खेल के सफल आयोजन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना महामारी के तीसरी लहर के बाद अब सरकार के तरफ से भी आयोजन को लेकर छूट दे दी गई है. ऐसे में अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ एक बार फिर से शुरू हो गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए हमीरपुर में सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) के संसदीय क्षेत्र के समन्वयक एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने बताया कि कोविड के कारण खेल-महाकुंभ के आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन हालात ठीक होने के बाद पुनः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मंडलों में शुरू किया जा रहा है, जिससे कि लंबे समय से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को फिर से मौका मिलेगा.
उन्होंने इस खेल महाकुंभ को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अतुल्य पहल करार दिया. उन्होंने खेल महाकुंभ के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल को विशेष ख्याल रखने पर भी बल दिया. गौरतलब है कि सांसद खेल महाकुंभ में 2100 से अधिक टीमों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण किया है.
खेल महाकुंभ के इस द्वितीय संस्करण में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में मंडल स्तर से इन खेलों का आयोजन शुरू किया गया है. हजारों खिलाड़ी खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की वजह से इस आयोजन को कुछ समय के लिए रोका गया था, लेकिन अब हालात सामान्य होने पर एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. बता दें कि खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों के विजेताओं को लाखों रुपये के इनाम दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- शहीद अंकेश की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, पिता ने पगड़ी और कोट पहन कर दी बेटे को अंतिम विदाई