हमीरपुरः सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हमीरपुर जिला में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. इसी कड़ी के तहत शनिवार को जिला हमीरपुर के बाल स्कूल के खेल मैदान में परिवहन विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की.
देशभर में चल रहा सड़क सुरक्षा अभियान
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर में युवाओं और यूथ क्लबों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं.
हर साल डेढ़ लाख एक्सीडेंट
उन्होंने कहा कि आंकड़े चौंकाने वाले हैं देश में हर वर्ष करीब डेढ़ लाख एक्सीडेंट होते हैं, जिसमें से 70% से अधिक मानवीय कारणों के कारण होते हैं. उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने का अनुग्रह किया.
17 फरवरी तक चलेगा अभियान
सड़क सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं को जागरुक किया गया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया. यह अभियान 17 फरवरी तक जिला में चलाया जा रहा है. अभियान के अंर्तगत लोगों को लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी में फागली उत्सव का आगाज, 'जूब' बांटकर बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद