हमीरपुरः टौणीदेवी में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत भव्य रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. इसके अलावा अभियान से जुड़े पदाधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे. रैली के बाद टौणीदेवी मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हर व्यक्ति के आदर्श है. पूर्व मुख्यमंत्री ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जब इंडोनेशिया की यात्रा पर गए तो वहां पर मुस्लिम समुदाय के ने रामलीला का आयोजन किया जा रहा था.
भगवान श्री राम मुस्लिम समुदाय के लिए भी मर्यादा पुरुषोत्तम
आयोजन को देखकर अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे पूछा कि आपका धर्म तो अलग है, इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने बाप, दादा नहीं बदले हैं. अपने पूजन की पद्धति बदल ली है, लेकिन भगवान श्री राम उनके लिए भी मर्यादा पुरुषोत्तम है.
लोगों दिया समर्थन
टौणी देवी के साथ ही हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत भव्य रैलियों का आयोजन किया गया है. इसके अलावा बैठक भी आयोजित हुई है. साथ ही दिल खोलकर लोगों की तरफ से इस अभियान को समर्थन दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश