हमीरपुर: संपूर्ण देश में अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए हिमाचल प्रदेश के हर पंचायत में अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. इस कड़ी में 1947 से लेकर 2022 तक देश की सीमाओं पर और देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले सैन्य बलों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 सितंबर को कांगड़ा जिले के भड़ोली में लगभग दो हजार परिवारों को सम्मानित (Rajnath Singh will visit Bhadoli in Kangra) करेंगे. जिन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के लिए अपने प्राणों की आहुति (Rajnath Singh honor 2000 families in Kangra) दी.
परिवारों को सम्मान देने का सही समय: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) आयोजन समिति के प्रमुख लेख राज राणा ने कहा कि भड़ोली समारोह के आयोजन से पहले, समिति के कार्यकर्ता सभी शहीदों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य स्तरीय समारोह के लिए आमंत्रित (Defense Minister visit Kangra) करेंगे. राणा ने कहा कि आज राज्य और राष्ट्र जो कुछ भी वह भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बलिदान के कारण है. उनके परिवारों को सम्मान देने का यह सही समय है.
समारोह गैर राजनीतिक होगा: उन्होंने कहा कि समिति के कार्यकर्ता राज्य की सभी 3,615 ग्राम पंचायतों में समारोह आयोजित करेंगे और राष्ट्र के लिए शहीदों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए समारोह आयोजित करेंगे. राणा ने कहा कि भड़ोली समारोह पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा, हालांकि समारोह को सफल बनाने के लिए राजनीतिक लोगों का सहयोग लिया जाएगा. राणा ने कहा आगामी 25 साल बाद जब देश अपनी स्वतंत्रता का शताब्दी वर्ष मनाएगा, उसके लिए वर्तमान पीढ़ी को एक बेहतर माहौल बनाना (Defense Minister visit himachal) पड़ेगा. देश के नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास करवातेहुए राष्ट्र परम् वैभव की तरफ अग्रसर हो यह भाव जागृत करना पड़ेगा.
देश भक्ति जगाना उद्देशय: लेख राज राणा ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश भक्ति जगाना और समय-समय पर राष्ट्र की रक्षा के लिए उनके पूर्वजों द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराना है. इस अवसर पर आयोजन समिति प्रांत आयोजन समिति के सदस्य पदम करतार सोंखले, ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास के उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री रमेश परमार और पंकज भारतीय, अमृत महोत्सव आयोजन समिति के जिला संयोजक राकेश शर्मा, गुंजन गौतम, नरेश कपिल और आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: जोइया मामा कहने पर पहले गुस्सा हुए थे सीएम जयराम, अब चुनावी साल में भांजों पर बरस रहा प्यार