हमीरपुर: अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में युवाओं में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि युवा लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं. सोमवार को युवा जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे हीरानगर चिल्ड्रन पार्क में एकत्रित हुए और हमीरपुर बस अड्डे तक शांतिपूर्ण रैली निकाली. इस दौरान युवाओं के साथ प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा भी मौजूद रहे.
युवाओं ने रैली के माध्यम से अग्निपथ योजना का विरोध जताते हुए इसे युवाओं के भविष्य के लिए गलत बताया. युवाओं का कहना था कि चार साल सेना में काम करने के बाद लौटने वाले अधिकांश युवा क्या करेंगे. सेना भर्ती के नियमों से (Protest in Hamirpur against Agnipath scheme) छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए थी. युवाओं का कहना है कि पहले हुई भर्ती को रद्द करना कहां तक सही है. परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं के साथ अन्याय हुआ है. ऐसे में युवाओं ने सरकार से मांग की है कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए. इसके अलावा सरकार ये भी स्पष्ट करे की चार साल बाद जिन युवाओं को घर भेजा जाएगा उनका भविष्य कैसा होगा.
वहीं, कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि भाजपा सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से देश की जनता परेशान है. किसान सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को नहीं समझ पा रहे थे. जीएसटी को व्यापारी नहीं समझ पा रहे, नोटबंदी और महंगाई आम जनता नहीं समझ पाई और अब युवा अग्निपथ योजना नहीं समझ पा रहे हैं. स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी नीतियां आम नागरिकों की समझ से बाहर हो चुकी हैं. अब जनता को भाजपा का सम्मेलन नहीं समस्या का समाधान चाहिए.