हमीरपुर: देश-प्रदेश के साथ ही वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में रक्षा मंत्रालय की नई भर्ती योजना के विरोध में वीरवार को खूब प्रदर्शन हुआ. हर तीसरे चौथे परिवार से देश को फौजी देने वाले जिला में युवाओं के सेना प्रेम की बानगी के साथ सरकार के प्रति गुस्सा भी प्रदर्शन में (AGNIPATH RECRUITMENT SCHEME) देखने को मिला. भूखे-प्यासे घंटों यह युवा पेट की अग्नि को भूल अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में डटे रहे. देश जज्बा का हौंसला लिए सड़कों पर उतरे युवाओं को पेट की अग्नि की भी कोई परवाह नहीं थी.
जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में एक युवा ऐसा भी था जो गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा. जिसके बाद युवक को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचाया गया. गांधी चौक से प्रदर्शनकारी जब बस स्टैंड हमीरपुर के (PROTEST AGAINST AGNIPATH SCHEME IN HAMIRPUR) बाहर पहुंचे तो यहां पर चक्का जाम कर दिया गया. सड़क पर प्रदर्शन शुरू होते ही सेना का एक वाहन गुजरने लगा तो प्रदर्शनकारी युवाओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों की गूंज के साथ वाहन को रास्ता दिया. प्रदर्शन में युवाओं में सरकार के प्रति अग्नि तो वहीं, सेना प्रेम से देश के प्रति जज्बा भी देखने को मिला. यहां पर एंबुलेंस को भी प्रदर्शनकारी युवा रास्ता देते दिखे, हालांकि पुलिस बल की तरफ से प्रदर्शन के शुरूआत में कोई बल प्रयोग नहीं गया. काफी देर तक मामला शांत न होने पर पुलिस ने यहां पर एक दर्जन के लगभग युवाओं को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध, कांगड़ा और मंडी में युवाओं का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी