हमीरपुर: ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का आयोजन 7 मार्च से 10 मार्च तक होगा. उपायुक्त एवं होली उत्सव समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मौका देने के लिए मंगलवार को बचत भवन हमीरपुर में ऑडिशन लिया गया.
सहायक जनसंपर्क अधिकारी हमीरपुर ईश्वरदास राणा ने कहा कि कलाकारों के ऑडिशन लिए गए हैं. लगभग 300 कलाकारों ने इसमें भाग लिया है. उन्होंने कहा कि 7 मार्च से होली उत्सव का आगाज हो रहा है. इसमें स्थानीय कलाकारों को तवज्जो दी जा रही है.
इससे पहले स्थानीय लोक कलाकार व लोक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का मौका दिया गया था. जिन कलाकारों ने आवेदन प्रस्तुत किया उनको 3 मार्च को बचत भवन में अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला. मौके पर भी कलाकारों से आवेदन लिए गए और उन्हें ऑडिशन देने का मौका दिया गया.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के विवादित नारों पर राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों का हंगामा