हमीरपुर: संचार क्रांति के लिए पहचाने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में गैर कांग्रेसी गठबंधन सरकार के सूत्रधार थे. साल 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस का गठन कर भाजपा को सहयोग देकर प्रदेश में सरकार बनाई (Prem Kumar Dhumal on Pandit Sukhram)थी. पंडित सुखराम के सहयोग से ही भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. हिमाचल प्रदेश में पंडित सुखराम के सहयोग से पूरे पांच वर्ष पहली बार गैर कांग्रेस सरकार चली थी.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में पंडित सुखराम के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.पंडित सुखराम हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता थे. देश में संचार क्रांति लाने में पंडित सुखराम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. प्रेम कुमार धूमल ने पंडित सुखराम के निधन पर शोक व्यक्त किया.
धूमल ने कहा कि पंडित सुखराम उनके बहुत करीबी थे.1998 में उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए भाजपा को समर्थन देकर गठबंधन सरकार बनाने और चलाने में मदद की थी. प्रदेश में उनके सहयोग से पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार ने सफलतापूर्वक 5 वर्ष का कार्यालय पूरा किया था. इस कार्यकाल में प्रदेश के विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व काम हुआ था. वह हमेशा प्रदेश के विकास की चिंता करते थे और नई- नई योजनाएं सुझाते थे. सरकार चलाने में जो उनका योगदान मिला था हम सदा उसके लिए उनके आभारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें :27 साल पहले बजी थी देश में मोबाइल की पहली घंटी, पंडित सुखराम ने कहा था पहला HELLO