भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले मड़ेतर के पास भोरंज पुलिस ने 29.3 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.आरोपी की पहचान शशांक शर्मा निवासी दारुण के रूप में हुई है.
गौर रहे कि अभी कुछ दिन पहले ही भोरंज पुलिस ने भुक्कड़ में एक व्यक्ति को 12 बोतल अवैध शराब और मुंडखर में 2.04 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि भोरंज पुलिस समय-समय पर अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नाकाबंदी लगती है, लेकिन फिर भी अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारी शराब के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शशांक शर्मा पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर 29.3 ग्राम चरस बरामद की.
भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति को 29.3 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि धारा 20, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: MC शिमला ने बढ़ाया पार्किंग शुल्क, होटल मालिकों को मिली राहत