ETV Bharat / city

हमीरपुर में खनन माफिया पर शिकंजा: क्रशर मालिक और पंजाब निवासी वाहन मालिकों पर केस दर्ज - व्यास नदी में अवैध खनन हमीरपुर

हमीरपुर में अवैध खनन मामले (Illegal mining case in Hamirpur) में हमीरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के बाद अब चार और लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जब्त की गई जेसीबी, टिप्पर और क्रशर के मालिकों पर मामला दर्ज किया है. छानबीन में पता चला है कि जब्त किए गए 13 टिप्पर के दो मालिक पंजाब राज्य से सम्बन्ध रखते हैं और एक 1 टिप्पर मालिक स्थानीय है. वहीं, क्रशर मालिक का नाम विजय कुमार है, जो कि कांगड़ा जिले के गग्गल का रहने वाला है.

Illegal mining case in Hamirpur
हमीरपुर में अवैध खनन
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 8:20 PM IST

हमीरपुर: अवैध खनन मामले (Illegal mining case in Hamirpur) में हमीरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के बाद अब चार और लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मामले में प्रारंभिक छानबीन के बाद जब्त की गई जेसीबी, टिप्पर और क्रशर के मालिक को अब आरोपी बनाया गया है. ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस की जांच बड़ी कार्रवाई के बाद सही दिशा में बढ़ती हुई नजर आ रही है.

मामले में अब कुल 22 आरोपी बनाए गए हैं. जिन पर माइनिंग एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सुजानपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही थाना जंगलबैरी नामक स्थान पर ब्यास नदी में (Illegal mining in Beas river Hamirpur) पुलिस द्वारा खनन माफिया पर अचानक रात के समय दबिश देकर 5 जेसीबी और 13 टिप्परों को माइनिंग एक्ट व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत जब्त किया गया था.

पुलिस ने पड़ताल कर जेसीबी और टिप्परों के मालिकों (Hamirpur police caught mining mafia) का सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण व लाइसेंसिंग अथॉरिटी से पता किया. छानबीन के बाद यह पाया गया कि जब्त किए गए 13 टिप्पर के दो मालिक पंजाब राज्य से सम्बन्ध रखते हैं और एक 1 टिप्पर मालिक स्थानीय है. क्रशर मालिक का नाम विजय कुमार है, जो कि कांगड़ा जिले के गग्गल का रहने वाला है. वहीं, पंजाब राज्य से सम्बन्धित 2 टिप्पर मालिकों के नाम राज कुमार और राकेश कुमार तथा एक स्थानीय टिप्पर मालिक का नाम ईश्वर दास है.

अब तक की कार्रवाई (Hamirpur police action in illegal mining) के अनुसार, इन 4 मालिकों सहित कुल 22 व्यक्तियों को मामले में आरोपी बनाया गया है. इन सभी जेसीबी, क्रशर और टिप्पर मालिकों सहित इनके 18 चालकों को मामले में तफ्तीश के दौरान गिरफ्तार करने के बाद नोटिस पर रिहा किया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में 4 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मामले में कुल 22 लोगों पर अभी तक केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Child labor in Himachal Pradesh: 'हिमाचल में बाल संरक्षण योजनाओं को लेकर अधिकारी करें व्यापक प्रचार-प्रसार'

हमीरपुर: अवैध खनन मामले (Illegal mining case in Hamirpur) में हमीरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के बाद अब चार और लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मामले में प्रारंभिक छानबीन के बाद जब्त की गई जेसीबी, टिप्पर और क्रशर के मालिक को अब आरोपी बनाया गया है. ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस की जांच बड़ी कार्रवाई के बाद सही दिशा में बढ़ती हुई नजर आ रही है.

मामले में अब कुल 22 आरोपी बनाए गए हैं. जिन पर माइनिंग एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सुजानपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही थाना जंगलबैरी नामक स्थान पर ब्यास नदी में (Illegal mining in Beas river Hamirpur) पुलिस द्वारा खनन माफिया पर अचानक रात के समय दबिश देकर 5 जेसीबी और 13 टिप्परों को माइनिंग एक्ट व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत जब्त किया गया था.

पुलिस ने पड़ताल कर जेसीबी और टिप्परों के मालिकों (Hamirpur police caught mining mafia) का सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण व लाइसेंसिंग अथॉरिटी से पता किया. छानबीन के बाद यह पाया गया कि जब्त किए गए 13 टिप्पर के दो मालिक पंजाब राज्य से सम्बन्ध रखते हैं और एक 1 टिप्पर मालिक स्थानीय है. क्रशर मालिक का नाम विजय कुमार है, जो कि कांगड़ा जिले के गग्गल का रहने वाला है. वहीं, पंजाब राज्य से सम्बन्धित 2 टिप्पर मालिकों के नाम राज कुमार और राकेश कुमार तथा एक स्थानीय टिप्पर मालिक का नाम ईश्वर दास है.

अब तक की कार्रवाई (Hamirpur police action in illegal mining) के अनुसार, इन 4 मालिकों सहित कुल 22 व्यक्तियों को मामले में आरोपी बनाया गया है. इन सभी जेसीबी, क्रशर और टिप्पर मालिकों सहित इनके 18 चालकों को मामले में तफ्तीश के दौरान गिरफ्तार करने के बाद नोटिस पर रिहा किया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में 4 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मामले में कुल 22 लोगों पर अभी तक केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Child labor in Himachal Pradesh: 'हिमाचल में बाल संरक्षण योजनाओं को लेकर अधिकारी करें व्यापक प्रचार-प्रसार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.