हमीरपुर: जिले की तीन विधानसभाओं में करीब 19 लाख रुपए में बास्केटबॉल कोर्ट (Basketball court built in Hamirpur) व प्ले ग्राउंड बनाए (play ground built in Hamirpur) जाएंगे. इसके लिए मेजर हेड से बजट जारी हुआ है. संबंधित राशि बीडीओ आफिस व पीडब्ल्यूडी के खाते में जल्द ही डाल दी जाएगी. जल्द ही मैदान का काम शुरू करवाया जाएगा ताकि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिल सके. बता दें कि हमीरपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बास्केटबॉल कोर्ट व प्ले ग्राउंड बनाने की मंजूरी मिल गई है.
इसमें विधानसभा क्षेत्र बड़सर के राजकीय उच्च पाठशाला रोपड़ी में पांच लाख रुपए से बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया जाएगा. इसकी राशि जल्द ही बीडीओ ऑफिस बिझड़ी के खाते में डाली जाएगी, ताकि बास्केटबॉल कोर्ट कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के धंगोटा लोआखरी पंचायत में प्ले ग्राउंड बनाने के लिए पांच लाख रुपए मंजूर हुए हैं. ये राशि बीडीओ ऑफिस हमीरपुर के खाते में जल्द ही डाली जाएगी, ताकि प्ले ग्राउंड का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके.
वहीं, विधानसभा क्षेत्र भोरंज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में बॉस्केटबॉल कोर्ट व सीढ़ी के निर्माण के लिए आठ लाख 99 हजार रुपए मंजूर हुए हैं. ये राशि पीडब्ल्यूडी विभाग भोरंज के खाते में जल्द ही डाली जाएगी, ताकि स्कूल में बास्केटबॉल का कार्य शुरू हो सके.
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर (Sports Department Hamirpur) के जिला अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने कहा कि हमीरपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में करीब 19 लाख रुपए बास्केटबॉल कोर्ट व प्ले ग्राउंड पर खर्च किए जाएंगे. रोपड़ी स्कूल व धंगोटा लोआखरी पंचायत में पांच-पांच लाख रुपए में बास्केटबॉल कोर्ट व प्ले ग्राउंड तैयार किए जाएंगें. जबकि भरेड़ी स्कूल में आठ लाख 99 हजार रुपए में बास्केटबॉल कोर्ट व सीढ़ीयां बनाने पर खर्च किए जाएंगें. संबंधित राशि बीडीओ आफिस व पीडब्ल्यूडी के खाते में जल्द ही डाल दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: मंडी में चोर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों का चोरीशुदा सामान बरामद