ETV Bharat / city

अजगर को गोली से मारने का वीडियो वायरल, वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज - hamirpur snake killed

नादौन के कांगू इलाके में एक मादा अजगर को गोली से मारने पर वन विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मादा अजगर को मारे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद ये मामले वन विभाग और पुलिस के सामने आया. पुलिस ने वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

person shoot snake in nadaun
person shoot snake in nadaun
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:42 PM IST

नादौन/हमीरपुरः विधानसभा क्षेत्र नादौन के कांगू इलाके में एक मादा अजगर को गोली से मारने पर वन विभाग ने कड़ा सज्ञान लिया है. वन विभाग हमीरपुर की ओर से की इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने इस मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांगू क्षेत्र में एक मादा अजगर एक घर में घुस गई. इस पर घर के सदस्यों ने साथ लगते घरों को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते लोग भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए. मादा अजगर भारी भरकम शरीर वाली थी और उसे घर से बाहर निकालना खतरे से खाली नहीं था. लोगों ने किसी तरह मादा अजगर को घर से बाहर निकाला.

बाताया जा रहा है इसके बाद ग्रामीणों ने मादा अजगर पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इससे वह घायल हो गई और मादा अजगर बाद में एक बड़े पेड़ पर चढ़ गई. इसके बाद गांव के किसी व्यक्ति ने पेड़ पर चढ़ी मादा अजगर पर गोली चला दी. इसके चलते उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर वायरल कर दिया.

वीडियो.

वन विभाग को इस मामले का पता चला तो उन्होंने इस मामले की सूचना नादौन पुलिस को दी. वन विभाग और पुलिस के सयुंक्त छानबीन किए जाने पर पता चला कि कांगू क्षेत्र के एक गांव में यह घटना घटी है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता सोशल मीडिया से चला जिसके चलते विभागीय अधिकारियों और नादौन पुलिस को सूचना दी गई. जिस व्यक्ति ने मादा अजगर को गोली से मारा है, उसके विरुद्ध वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

वहीं, नादौन पशु चिकित्सालय में मादा अजगर का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे वन विभाग के आरओ नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नादौन हस्पताल में एक्स-रे की व्यवस्था ना होने के कारण अब इसका पोस्टमार्टम पालमपुर में करवाया जाएगा. मृतक मादा अजगर को पालमपुर के लिए रेफर कर कर दिया गया है. उधर, थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- CITU ने किया विधानसभा का घेराव, मांगें न मानने पर दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह के बहाने नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा पर उठाए सवाल

नादौन/हमीरपुरः विधानसभा क्षेत्र नादौन के कांगू इलाके में एक मादा अजगर को गोली से मारने पर वन विभाग ने कड़ा सज्ञान लिया है. वन विभाग हमीरपुर की ओर से की इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने इस मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांगू क्षेत्र में एक मादा अजगर एक घर में घुस गई. इस पर घर के सदस्यों ने साथ लगते घरों को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते लोग भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए. मादा अजगर भारी भरकम शरीर वाली थी और उसे घर से बाहर निकालना खतरे से खाली नहीं था. लोगों ने किसी तरह मादा अजगर को घर से बाहर निकाला.

बाताया जा रहा है इसके बाद ग्रामीणों ने मादा अजगर पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इससे वह घायल हो गई और मादा अजगर बाद में एक बड़े पेड़ पर चढ़ गई. इसके बाद गांव के किसी व्यक्ति ने पेड़ पर चढ़ी मादा अजगर पर गोली चला दी. इसके चलते उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर वायरल कर दिया.

वीडियो.

वन विभाग को इस मामले का पता चला तो उन्होंने इस मामले की सूचना नादौन पुलिस को दी. वन विभाग और पुलिस के सयुंक्त छानबीन किए जाने पर पता चला कि कांगू क्षेत्र के एक गांव में यह घटना घटी है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता सोशल मीडिया से चला जिसके चलते विभागीय अधिकारियों और नादौन पुलिस को सूचना दी गई. जिस व्यक्ति ने मादा अजगर को गोली से मारा है, उसके विरुद्ध वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

वहीं, नादौन पशु चिकित्सालय में मादा अजगर का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे वन विभाग के आरओ नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नादौन हस्पताल में एक्स-रे की व्यवस्था ना होने के कारण अब इसका पोस्टमार्टम पालमपुर में करवाया जाएगा. मृतक मादा अजगर को पालमपुर के लिए रेफर कर कर दिया गया है. उधर, थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- CITU ने किया विधानसभा का घेराव, मांगें न मानने पर दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह के बहाने नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.