ETV Bharat / city

पूर्व पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने DC को सौंपा ज्ञापन, पार्किंग बहाल करने की उठाई मांग

जिला में पूर्व पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी को मांग पत्र सौंपा है. स्थानीय लोगों एवं पूर्व पार्षद की मांग पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने समस्या के समाधान का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया है.

people submitted memorandum regarding demand to DC Harikesh meena hamirpur
पूर्व पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने DC को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 6 और 7 में घरों और कार्यालयों के लिए बनाई गई पार्किंग बंद होने पर पूर्व पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को मांग पत्र सौंपा है. किस मांग पत्र के माध्यम से अवरुद्ध पार्किंग को फिर से बहाल करने की मांग उठाई गई है.

शहर में इन दिनों फुटपाथ के निर्माण का कार्य जारी है लोक निर्माण विभाग इस कार्य को कर रहा है, लेकिन फुटपाथ निर्माण के दौरान वार्ड नंबर 6 और 7 में कार्यालयों और घरों की कुछ पार्किंग बंद होने से लोगों को परेशानी पेश आ रही है. इस समस्या को इन लोगों ने उपायुक्त सामने रखा है.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व पार्षद नगर परिषद हमीरपुर अजय शर्मा का कहना है कि शहर में जिला प्रशासन और उपायुक्त के देखरेख में बेहतर कार्य किया जा रहा है. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए फुटपाथ बनाए जा रहे हैं जो कि सराहनीय फैसला है, लेकिन इस वजह से वार्ड नंबर 6 और 7 में कुछ घरों और कार्यालय की पार्किंग का मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

उन्होंने बताया कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इन अवरुद्ध मार्गों को बहाल करने की मांग उठाई गई है. स्थानीय लोगों एवं पूर्व पार्षद की मांग पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने समस्या के समाधान का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया है.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के कोताही इससे पहले भी कई बार सामने आ चुकी है. निर्माण के दौरान लापरवाही बरते जाने से शहर में अक्सर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को अपनी कार्यशैली में सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 6 और 7 में घरों और कार्यालयों के लिए बनाई गई पार्किंग बंद होने पर पूर्व पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को मांग पत्र सौंपा है. किस मांग पत्र के माध्यम से अवरुद्ध पार्किंग को फिर से बहाल करने की मांग उठाई गई है.

शहर में इन दिनों फुटपाथ के निर्माण का कार्य जारी है लोक निर्माण विभाग इस कार्य को कर रहा है, लेकिन फुटपाथ निर्माण के दौरान वार्ड नंबर 6 और 7 में कार्यालयों और घरों की कुछ पार्किंग बंद होने से लोगों को परेशानी पेश आ रही है. इस समस्या को इन लोगों ने उपायुक्त सामने रखा है.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व पार्षद नगर परिषद हमीरपुर अजय शर्मा का कहना है कि शहर में जिला प्रशासन और उपायुक्त के देखरेख में बेहतर कार्य किया जा रहा है. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए फुटपाथ बनाए जा रहे हैं जो कि सराहनीय फैसला है, लेकिन इस वजह से वार्ड नंबर 6 और 7 में कुछ घरों और कार्यालय की पार्किंग का मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

उन्होंने बताया कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इन अवरुद्ध मार्गों को बहाल करने की मांग उठाई गई है. स्थानीय लोगों एवं पूर्व पार्षद की मांग पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने समस्या के समाधान का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया है.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के कोताही इससे पहले भी कई बार सामने आ चुकी है. निर्माण के दौरान लापरवाही बरते जाने से शहर में अक्सर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को अपनी कार्यशैली में सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.