सुजानपुरः उपमंडल सुजानपुर में गुरूवार को कांग्रेस के कई सदस्य पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसे लेकर बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर इन लोगों को बीजेपी में शामिल किया गया. सुजानपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इसमें विनीता कुमारी, माया देवी, कपिल कुमार, विक्की और कई अन्य लोग बीजेपी में शामिल हुए. मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी समय के साथ अपना अस्तित्व खो रही है. हर राज्य में लोग कांग्रेस को नकार रहें हैं. कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों के चलते लोग इस पार्टी को छोड़ रहें हैं.
वहीं, बीजेपी में शामिल होते हुए विनीता कुमारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं की दिखावे की राजनीति से तंग आकर लोगों ने पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहीं है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में जयराम ठाकुर की सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनकर विधिवत रूप से लोगों को पार्टी में शामिल किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र और प्रदेश में विकास को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से आम लोगों के लाभ के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं हैं.
ये भी पढ़ें- PWD के SDO को जान से मारने की धमकी, सड़क का निरीक्षण करने गया था अधिकारी
ये भी पढ़ें- ओवैसी को शांता कुमार का जवाब, भगवान राम को किसी धर्म विशेष का मानना गलत