हमीरपुरः जिला मुख्यालय से सटी झनियारा पंचायत के नाडियाना गांव में मारपीट के मामले में एक पक्ष ने डीसी हमीरपुर से शनिवार को मुलाकात की. शिकायतकर्ता पवन कुमार के साथ इस मौके पर जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर और दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
पवन कुमार का आरोप है कि उस पर उसके पड़ोसी ने जानलेवा हमला किया है, लेकिन पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस वजह से वह डीसी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं.
पवन का कहना है कि उनके सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं. बावजूद इसके पुलिस आईपीसी की धारा 307 के तहत जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज नहीं किया. उन्होंने इस मामले में डीसी हमीरपुर से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
आपको बता दें कि वीरवार को हमीरपुर जिला मुख्यालय की झनियारा पंचायत के गांव नाडियाना में दो परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया था, लेकिन शिकायतकर्ता पवन कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, इस मामले में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस पर कार्रवाई करने के पुलिस को आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी किए निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा जरूरी