भोरंज/हमीरपुर: उपभोक्तओं को डिपो में बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन देने के आदेश पर सीनियर सिटीजन ने विरोध जताया है. दरअसल, कोरोना काल में मशीन के माध्यम से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन सरकार और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है.
लोगों को सता रहा कोरोना का खतरा
सीनियर सिटीजन भरेड़ी के लोगों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए हैं, डिपुओं में राशन के लिए अंगूठा लगवाया जा रहा है. जिससे कोरोना का खतरा बढ़ रहा है और लोग डरे हुए हैं. डिपो में नियम लागू किया गया है कि बिना बायोमीट्रिक में अंगूठा लगाए राशन नहीं मिलेगा. वहीं, कुछ डिपो होल्डर का कहना है कि अगर बायोमीट्रिक मशीन को बार-बार सेनेटाइज किया जाता है तो ये फिर काम करना बंद कर देती है. ऐसे में इसे ज्यादा समय सेनेटाइज भी नहीं किया जा सकता है.
राशन की चोरी को रोकने के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली हुई शुरू
हिमाचल में लाखों राशन कार्डधारक हैं. ऐसे में लोगों के लिए अब मुश्किलें खड़ी हो गई है. सरकार की ओर से राशन की चोरी को रोकने के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली को शुरू की गई है और राशन कार्ड को आधार से लिंक किया गया है. राशन कार्ड में दर्ज परिवार का कोई भी सदस्य बायोमीट्रिक में अंगूठा लगाकर उसे स्कैन कर सकता है. ऐसे में रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाता है.
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने जुगाड़ तंत्र से बचाया टैक्स, वीवीआईपी की टैक्स चोरी से हिमाचल के माथे पर लग रहा कलंक