ETV Bharat / city

हमीरपुर के इस गांव में PWD की कारगुजारी से लोग परेशान, खेतों में बह रहा नाले का पानी

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 2:41 PM IST

दडूही पंचायत के सस्त्र बल्ली गांव में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण 3 नालों का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों के खेतों में पानी बह रहा है. अगर आगे भी यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में मकानों को भी खतरा हो जाएगा.

खेतों में बह रहा व्यर्थ का पानी
खेतों में बह रहा व्यर्थ का पानी

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे दडूही पंचायत के सस्त्र बल्ली गांव में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. यहां पर लोक निर्माण विभाग की कारगुजारी से कई किसानों के खेत बर्बाद होने की कगार पर है, जबकि कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है.

पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण 3 नालों का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों के खेतों में पानी बह रहा है. अगर आगे भी यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में मकानों को भी खतरा हो जाएगा. लोक निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिल रहा है. उन्होंने डीसी हमीरपुर से 15 दिन के भीतर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है. स्थानीय निवासी नजीर दीन ने भी जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग की है.

वीडियो.

दरअसल, लोक निर्माण विभाग यहां सड़क पर छोटी-छोटी पुलियों का निर्माण कर रहा है. विभाग की तरफ से यहां पर तीन नालों का पानी एक जगह एकत्र कर पुल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस वजह से नालों का जलस्तर बढ़ गया है और लोगों के खेतों में पानी घुस रहा है. ऐसे में लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 330 ग्राम चरस बरामद

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे दडूही पंचायत के सस्त्र बल्ली गांव में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. यहां पर लोक निर्माण विभाग की कारगुजारी से कई किसानों के खेत बर्बाद होने की कगार पर है, जबकि कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है.

पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण 3 नालों का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों के खेतों में पानी बह रहा है. अगर आगे भी यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में मकानों को भी खतरा हो जाएगा. लोक निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिल रहा है. उन्होंने डीसी हमीरपुर से 15 दिन के भीतर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है. स्थानीय निवासी नजीर दीन ने भी जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग की है.

वीडियो.

दरअसल, लोक निर्माण विभाग यहां सड़क पर छोटी-छोटी पुलियों का निर्माण कर रहा है. विभाग की तरफ से यहां पर तीन नालों का पानी एक जगह एकत्र कर पुल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस वजह से नालों का जलस्तर बढ़ गया है और लोगों के खेतों में पानी घुस रहा है. ऐसे में लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 330 ग्राम चरस बरामद

Last Updated : Jul 17, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.