हमीरपुरः जिला हमीरपुर के नादौन थाना के अंतर्गत बड़ा क्षेत्र के बटाहली गांव में एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि व्यक्ति कुछ समय से मानसिक तौर से भी परेशान रहता था. मृतक की पहचान जोगेंद्र सिंह 37 वर्षीय पुत्र गंगाराम के तौर पर हुई है.
बता दें कि सुबह पांच बजे जब जोगेंद्र की पत्नी सोकर उठी तो देखा कि घर के बाहर बरामदे में फंदे के साथ जोगेंद्र लटका हुआ था. यह देखकर जब उसने शोर मचाया तो गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जोगेंद्र पेशे से पेंटर था तथा घर में अकेला रहता था. उसकी पत्नी भी मायके में ही रहती थी, परंतु गत दो-तीन दिनों से वह अपने पति के साथ ही रह रही थी. पत्नी ने बताया कि गत रात रोजाना की तरह दोनों ने भोजन किया और सोने चले गए.
उसने बताया कि रात के समय उसका पति कब उठकर बाहर चला गया उसे पता ही नहीं चला. सुबह जब करीब 5:00 बजे वह उठी तो जोगेंद्र बिस्तर पर नहीं था. उसने बाहर जाकर देखा तो वह फंदे से लटक रहा था. जोगेंद्र का एक 3 साल का बेटा है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है.