ETV Bharat / city

हमीरपुर में कोरोना का नया मामला, लुधियाना से लौटी महिला निकली पॉजिटिव - हमीरपुर में एक नया मामला

हमीरपुर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. जिला में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 121  हो गई है. जिला में अब एक्टिव केस 63 है.

one more corona positive case in hamirpur
उपायुक्त हरिकेश मीणा
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:58 PM IST

हमीरपुरः प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. हमीरपुर जिला में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. जिला में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 121 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस 63 हो गए हैं, जबकि अब तक 56 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. जिला में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.


उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित एक महिला का मामला सामने आने की पुष्टि की गई है. महिला को गृह-संगरोध में रखा गया था.

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-8 की रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ गत 17 मई को लुधियाना अपनी सास का उपचार करवाने गई थी. गत 19 मई को उसकी सास का निधन वहीं पर हो गया और अंतिम संस्कार के उपरांत 02 जून को यह महिला अपने परिवार के साथ हमीरपुर वापस आ गई थी. इसके बाद महिला को गृह-संगरोध में रखा गया था. महिला का नमूना 4 जून को लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि महिला को समर्पित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है और उसके प्राथमिक सम्पर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. लुधियाना में भी संबंधित प्रशासन को सूचना प्रेषित कर दी गई है.

बता दें कि राज्य में अब तक 45020 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20409 लोग अभी भी निगरानी में है और 24616 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 43688 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 185 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, चार लोग हिमाचल से बाहर भी चले गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है.

हमीरपुरः प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. हमीरपुर जिला में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. जिला में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 121 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस 63 हो गए हैं, जबकि अब तक 56 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. जिला में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.


उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित एक महिला का मामला सामने आने की पुष्टि की गई है. महिला को गृह-संगरोध में रखा गया था.

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-8 की रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ गत 17 मई को लुधियाना अपनी सास का उपचार करवाने गई थी. गत 19 मई को उसकी सास का निधन वहीं पर हो गया और अंतिम संस्कार के उपरांत 02 जून को यह महिला अपने परिवार के साथ हमीरपुर वापस आ गई थी. इसके बाद महिला को गृह-संगरोध में रखा गया था. महिला का नमूना 4 जून को लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि महिला को समर्पित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है और उसके प्राथमिक सम्पर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. लुधियाना में भी संबंधित प्रशासन को सूचना प्रेषित कर दी गई है.

बता दें कि राज्य में अब तक 45020 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20409 लोग अभी भी निगरानी में है और 24616 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 43688 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 185 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, चार लोग हिमाचल से बाहर भी चले गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.