ETV Bharat / city

हमीरपुर में नोएडा से वापस लौटा युवक कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में मरीज - ONE CASE FOUND OF CORONA HAMIRPUR

हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के पट्टा क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कुछ दिन पहले पीड़ित यूपी के नोएडा से वापस आया था और होम क्वारंटाइन था. इसी बीच कोरोना से संबंधित उसके टेस्ट लिए गए, जिससे उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:31 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में कोरोना महामारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को उपमंडल भोरंज के पट्टा क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि पीड़ित को जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित यूपी के नोएडा से वापस आया था और होम क्वारंटाइन था. इसी बीच कोरोना से संबंधित उसके टेस्ट लिए गए, जिससे उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, शुक्रवार को भी डोह गांव के दो जुड़वा भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 6 जुलाई को दोनों पीड़ित अपने मां-बाप के साथ दिल्ली से वापस आए थे और संस्थागत क्वारंटाइन थे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इन मामलों को मिलाकर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 279 हो गई है, जिसमें से 264 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 12 हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना के मरीज तेज रफ्तार से रिकवर हो रहे हैं.

डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ ने पीड़ितों के परिवार वालों से लगातार बात की जा रही है, ताकि मरीजों के परिजन ना घबराए.

बता दें कि देश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. विश्वभर में कोरोना से पीड़ित देशों में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले कांगड़ा जिले में हैं. जिससे सरकार की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. समूचे राज्य में 1457 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 1030 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक निधी बंद कर राजनीति कर रही जयराम सरकार, बैठकों में हो रहे फिजूलखर्ची भरे ऐलान: मुकेश अग्निहोत्री

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में कोरोना महामारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को उपमंडल भोरंज के पट्टा क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि पीड़ित को जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित यूपी के नोएडा से वापस आया था और होम क्वारंटाइन था. इसी बीच कोरोना से संबंधित उसके टेस्ट लिए गए, जिससे उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, शुक्रवार को भी डोह गांव के दो जुड़वा भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 6 जुलाई को दोनों पीड़ित अपने मां-बाप के साथ दिल्ली से वापस आए थे और संस्थागत क्वारंटाइन थे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इन मामलों को मिलाकर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 279 हो गई है, जिसमें से 264 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 12 हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना के मरीज तेज रफ्तार से रिकवर हो रहे हैं.

डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ ने पीड़ितों के परिवार वालों से लगातार बात की जा रही है, ताकि मरीजों के परिजन ना घबराए.

बता दें कि देश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. विश्वभर में कोरोना से पीड़ित देशों में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले कांगड़ा जिले में हैं. जिससे सरकार की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. समूचे राज्य में 1457 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 1030 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक निधी बंद कर राजनीति कर रही जयराम सरकार, बैठकों में हो रहे फिजूलखर्ची भरे ऐलान: मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.