हमीरपुर: एनएसयूआई जिला इकाई हमीरपुर बाल स्कूल हमीरपुर में स्थित तिरंगा स्मारक में झंडा लगाने के लिए चंदा एकत्र करो अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत तिरंगा स्मारक पर लगभग 6 महीने से गायब देश की शान को वापस लगाने के लिए लोगों से चंदा एकत्र किया जाएगा.
इस अभियान को एनएसयूआई लगभग 15 दिन तक जिला भर में चलाएगा और इसके बाद चंदे से एकत्र राशि को उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को सौंप देंगे जिससे तिरंगा लगाया जा सकेगा. जिला एनएसयूआई हमीरपुर इकाई के प्रधान टोनी ठाकुर ने कहा कि चंदा एकत्र करो अभियान चलाकर देश के तिरंगा को हमीरपुर में लहराया जाएगा.
चंदे से एकत्र राशि को जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा ताकि बजट की कोई कमी ना रहे और तिरंगा लगाया जा सके. बता दें कि पिछले 6 महीने से तिरंगा स्मारक का हमीरपुर से झंडा गायब है. तिरंगा लगाने के लिए सामाजिक संस्थाएं और स्थानीय लोग समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक तिरंगे को नहीं लगाया है. एनएसयूआई मंगलवार से लोगों से चंदा लेने का काम शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें: अस्पताल के टैंक में गिरने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस