हमीरपुर/सुजानपुरः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते सुजानपुर टीहरा में पुलिस विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सुजानपुर बाजार में आने वाले हर वाहन की पुलिस द्वारा गहनता से परमिशन की जांच करके ही एंट्री दी जा रही है. बिना पास के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री खुद व्यास पुल पर मोर्चा सम्भाले हुए हैं. ऐसे में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुल पर हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. जिस कारण ब्यास पुल पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
कांगड़ा जिला से प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को सुजानपुर व्यास पुल पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा है और उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि सुजानपुर में पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. केवल उन्हीं वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास परमिशन है.
ये भी पढ़ें- DC हमीरपुर से मिले कश्मीरी मजदूर, जल्द घर वापस भेजने का मिला आश्वासन