ETV Bharat / city

एनआईटी हमीरपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट: बीटेक कंप्यूटर के दो छात्रों को 1.12 करोड़ का पैकेज, लंदन में रोशन करेंगे देश का नाम

छात्रों का एनआईटी हमीरपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट (Record Placement in NIT Hamirpur ) हुआ है. एनआईटी हमीरपुर के बी.टेक छात्र मल्टीनेशनल कंपनियों में करोड़ों रुपये के उच्च वेतन पैकेज की नौकरियां लगातार हासिल कर रहे हैं. अब विशाल श्रीवास्तव (NIT Hamirpur student Vishal Srivastava ) और निशित अत्रे (NIT Hamirpur student Nishit Atre) को अमेज़न लंदन से 1.12 करोड़ रुपए सीटीसी प्रति वर्ष का ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट (NIT Hamirpur Student placement in London) प्रस्ताव मिला है. दोनों वर्ष 2022 के मध्य में बी.टेक कोर्स पूरा करने के बाद नियुक्त होंगे.

2 students of nit hamirpur
एनआईटी हमीरपुर के 2 छात्र
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 6:32 PM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के बी.टेक (Record Placement in NIT Hamirpur ) (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव (NIT Hamirpur student Vishal Srivastava) और निशित अत्रे (NIT Hamirpur student Nishit Atre) को अमेजन लंदन से 1.12 करोड़ रुपए सीटीसी प्रति वर्ष का ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट (NIT Hamirpur Student placement in London) प्रस्ताव मिला है. दोनों वर्ष 2022 के मध्य में बी.टेक कोर्स पूरा करने के बाद नियुक्त (Hamirpur Student placed in Amazon) होंगे. इन छात्रों को क्रमशः अवलारा और पेटीएम से भी ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं.


विशाल श्रीवास्तव (Vishal Shrivastav got 1 crore package) नोएडा के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा से ही पूर्ण की है. विशाल के पिता विजय कुमार श्रीवास्तव एक साइकिल कंपनी में एचआर हेड हैं, जबकि माता बबीता श्रीवास्तव गृहणी हैं.


वहींं, निशित अत्रे (Nishit Atre got 1 crore package) उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के रहने वाले हैं और उन्होंने स्थानीय स्कूल से ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. जमा दो के बाद उन्होंने एनआईटी हमीरपुर में प्रवेश ग्रहण किया. उनके पिता संजय अत्रे व्यवसायी हैं और माता रश्मि अत्रे गृहिणी हैं.

बता दें कि इससे पहले भी एनआईटी हमीरपुर के 3 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों में करोड़ रुपए के प्लेसमेंट (1 crore for NIT Hamirpur Student) पर जॉब मिल चुकी है. इस साल ही अब दो और छात्र इस सूची में शामिल हो गए हैं. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक ललित अवस्थी (Director of NIT Hamirpur, Lalit Awasthi) ने इस उपलब्धि के लिए दोनों छात्रों और विभागों के स्टाफ को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी प्रवक्ता न होने से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, SMC ने सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विजय दिवस की गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियां शुरू, पांच टीमें संभालेंगी जिम्मेदारी

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के बी.टेक (Record Placement in NIT Hamirpur ) (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव (NIT Hamirpur student Vishal Srivastava) और निशित अत्रे (NIT Hamirpur student Nishit Atre) को अमेजन लंदन से 1.12 करोड़ रुपए सीटीसी प्रति वर्ष का ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट (NIT Hamirpur Student placement in London) प्रस्ताव मिला है. दोनों वर्ष 2022 के मध्य में बी.टेक कोर्स पूरा करने के बाद नियुक्त (Hamirpur Student placed in Amazon) होंगे. इन छात्रों को क्रमशः अवलारा और पेटीएम से भी ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं.


विशाल श्रीवास्तव (Vishal Shrivastav got 1 crore package) नोएडा के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा से ही पूर्ण की है. विशाल के पिता विजय कुमार श्रीवास्तव एक साइकिल कंपनी में एचआर हेड हैं, जबकि माता बबीता श्रीवास्तव गृहणी हैं.


वहींं, निशित अत्रे (Nishit Atre got 1 crore package) उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के रहने वाले हैं और उन्होंने स्थानीय स्कूल से ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. जमा दो के बाद उन्होंने एनआईटी हमीरपुर में प्रवेश ग्रहण किया. उनके पिता संजय अत्रे व्यवसायी हैं और माता रश्मि अत्रे गृहिणी हैं.

बता दें कि इससे पहले भी एनआईटी हमीरपुर के 3 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों में करोड़ रुपए के प्लेसमेंट (1 crore for NIT Hamirpur Student) पर जॉब मिल चुकी है. इस साल ही अब दो और छात्र इस सूची में शामिल हो गए हैं. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक ललित अवस्थी (Director of NIT Hamirpur, Lalit Awasthi) ने इस उपलब्धि के लिए दोनों छात्रों और विभागों के स्टाफ को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी प्रवक्ता न होने से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, SMC ने सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विजय दिवस की गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियां शुरू, पांच टीमें संभालेंगी जिम्मेदारी

Last Updated : Dec 10, 2021, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.