हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जल्द ही प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करेगी. दरअसल रविवार को जिला के बाल स्कूल में आयोजित महासंघ के राज्य स्तरीय चुनाव के बाद रणनीति तैयार की गई है.
बता दें कि पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक लेवल पर प्रदेश में प्रदर्शन किया था और अब जिला स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. संगठन लगातार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग उठा रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांग पर तर्क देती है कि केंद्र सरकार की तरफ से न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई है, लेकिन प्रदेश सरकार उन संशोधनों को लागू नहीं कर रही है जो साल 2009 में लागू किए गए थे.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से आकस्मिक मृत्यु या विकलांग हो जाने पर परिवार या लाभार्थी को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभ दिया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस संशोधन को लागू नहीं किया है. ऐसे में संगठन की मांग है कि इस संशोधन को जल्द से जल्द सरकार लागू करें.
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रेस सचिव भीमदेव ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो प्रदेश में राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक लेवल पर प्रदर्शन किया था और अब जिला स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. साथ ही कहा कि सभी कर्मचारी संगठनों का महासंघ को सहयोग मिल रहा है और अब राज्य स्तर पर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी.