हमीरपुर: राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन चार से आठ अक्टूबर तक नादौन में होगा. इस प्रतियोगिता के लिए सरकार ने 28 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. वर्ल्ड रिवर राफ्टिंग फेडरेशन, इंडियन रिवर राफ्टिंग फेडरेशन, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन इस मेगा इवेंट का आयोजन कर रहा है. शुक्रवार को नादौन में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने यह जानकारी दी.
उपायुक्त ने बताया कि आल इंडिया राफ्टिंग मैराथन सीरीज के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सीरीज की शुरुआत हिमाचल में हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में होना यह सबसे बड़ी खुशी की बात है.
एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने 28 लाख स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चैंपियनशिप के शुभारंभ के मौके पर आने के लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है और जल्द ही उनका टूअर भी फाइनल होगा.
पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यहां व्यास नदी के किनारे एक परिसर का निर्माण होगा, जिसके लिए 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है. इस परिसर में राफ्ट और अन्य उपकरण रखने व चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा आने वाले समय में यहां एक कैफे व राफ्टिंग खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है.
वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के सदस्य शौकत पाल सिंह ने बताया कि इवेंट में कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें मेन, वूमेन और मिक्स्ड टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, जम्मू कशमीर, उत्तराखंड, हरियाणा आर्मी, बीएसएफ, आईटीबीपी, पुलिस और स्थानीय टीमें प्रमुख रूप से भाग लेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेडरेशन के चेयरमैन लेफ्ट. जनरल अशोक सिंह कलेर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में बिखरा हुआ है कांग्रेस का कुनबा, हर कोई बनना चाहता है सीएम: सुरेश कश्यप