हमीरपुर: तिरंगा यात्रा के समापन पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में लालजी देसाई ने जमकर निशाना साधा.
लालजी देसाई ने दिल्ली चुनाव में अनुराग ठाकुर के विवादित बयान 'देश के गद्दारों...' पर पलटवार करते हुए कहा कि जो देश के झंडे और संविधान को ना माने वो गद्दार हैं. वहीं, लालजी देसाई ने आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला.
सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरंगा यात्रा के समापन पर जिला के गांधी चौक पर आयोजित रैली में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर जिला में इस तरह की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और देश के गद्दारों को देश के सामने लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने CM पर साधा निशाना, विकास कार्यों पर बहस की दी चुनौती