सुजानपुरः बिहार में एनडीए गठबंधन द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन फ्री देने पर उठे बवाल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को जवाब दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जो बोलती है, वह करके दिखाती है और समय आने पर सारी घोषणाएं पूरी की जाएंगी.
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार आएगी तो सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घोषणा का तो सभी वर्गों को लागू करना चाहिए. वहीं, अनुराग ने बिहार में एनडीए का गठबंधन घोषित है जिसमें चिराग पासवान बिहारी के चुनावों में एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों को भी किसान हित में बताया.
बिहार में लोकजन शक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं
ये बात अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कही. वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा बीजेपी को समर्थन व जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ चुनाव की पूरी रणनीति बनाई है जिसमें लोकजन शक्ति पार्टी उसका हिस्सा नहीं है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी लोकप्रिय प्रधानमंत्री है और बिहार के लिए पीएम मोदी ने बहुत कुछ दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर बार आकर्षण का केन्द्र रहे हैं और बिहार में भी एनडीए गठबंधन एक बार फिर से पीएम मोदी के बलबूते पर बिहार में सरकार बनाएगा.
कुलदीप राठौर को दी ये सलाह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बीजेपी दोफाड़ होने के बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले अपना घर संभालें तो बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर इक्ट्ठे लड़ते हैं तो चुनावों में थोड़ा बहुत टक्कर होगी नहीं तो कांग्रेस का देश और प्रदेश में कुनबा बिखरता नजर आ रहा है.
वहीं, अनुराग ठाकुर ने अपने दौरे के दूसरे दिन धवडियाना में विधिवत पूजा अर्चना करके प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सडक का विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया और उसके बाद खेल मैदान, आंगनबाड़ी केन्द्र में ऑनलाइन लोकापर्ण किया. बाद में धवडियाना पंचायत में जनसभा को भी अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. धबडियाना में अनुराग ठाकुर को सुजानपुर भाजयुमो पदाधिकारियों ने गुरज और तलवार भेंट कर सम्मानित किया.
ये भी पढ़े- 24 अक्टूबर को कर्मचारियों का हल्लाबोल, नई पेंशन योजना को लेकर होगा सरकार का विरोध