सुजानपुरः केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला के पहले दिन के दौरे के दौरान करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में टौणी देवी में नवनिर्मित सराय भवन का उद्घाटन किया.
इसके बाद श्रम एवं कल्याण विभाग के कार्यक्रम में चौरी में 500 लाभार्थियों को सामान बांटा. दोपहर बाद सुजानपुर खेल मैदान में खोखा धारकों के लिए दुकानों का शिलान्यास करने के बाद पशु औषधालय री का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना री-पटलांदर का शिलान्यास किया.
बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार
वहीं, बिहार के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल को लेकर केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और एनडीए की जनकारी नीतियों का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार किसकी बनेगी यह मतपेटियों में इसका फैसला बंद है, लेकिन मुझे विश्वास है कि एनडीए बहुमत से बिहार की सरकार बनाएगी.
जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई
इसके अलावा अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय मूल की महिला के अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने पर देश के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध अब पहले से और बेहतर होंगे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के ऐसे देश है जो कि लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, जिससे दोनों देशों की नजदीकियां बढ़ती गई हैं. इससे अब नई सरकार बनने पर भी भारत को लाभ मिलेगा और भारत अमेरिका की मित्रता गहरी होगा. साथ ही आतंकवाद व काले धन के खिलाफ मुहिम अब मिलकर चलाई जाएगी.
लुहरी प्रोजेक्ट से होगा हिमाचल को फायदा
इसके अलवा अनुराग ठाकुर ने कहा कि 1810 करोड़ का लूहरी प्रोजेक्ट और एसजेबीएन के करोड़ों रुपये के प्राजेक्ट से हिमाचल प्रदेश को बहुत फायदा होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश वासियों को दो बडे़ पन बिजली प्रोजेक्ट लूहरी और धौलासिद्व एसजेवीएन दीवाली के मौके पर उपहार स्वरूप स्वीकृत किए हैं, जो कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए देरी पर जताया दुख
वहीं, हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के लिए बिलम्ब होने पर अनुराग ठाकुर ने दुख जताया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी को बनाने और बजट लाने के लिए इतना काम किया है और अब स्थानीय स्तर पर प्रशासन की जिम्मेदारी है कि अगर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में सरकार देरी करती है तो इसका खामियाजा प्रदेश के लोगों को झेलना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति की वजह से छात्रों और लोगों को नुकसान झेलना पडा है जो दुखदायी है.
बता दें कि हिमाचल सरकार और संगठन में छिड़ी अर्तकलह पर अनुराग ठाकुर बचते नजर आए और कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश में अच्छा काम किया है और उम्मीद जताई है कि आगे के दो साल भी बढ़िया काम करेगी.