हमीरपुर: सुजानपुर के चमियाणा में रविवार को आयोजित युवा सम्मेलन में विधायक राजेंद्र राणा ने (Rajendra Rana rally in Sujanpur) मानव भारती फर्जी डिग्री मामले को एक बार फिर विधानसभा में उठाने की बात कही है. उन्होंने एक सुविधा सम्मेलन में प्रदेश सरकार की नीतियों पर खूब जुबानी हमला बोला है. मानव भारती फर्जी डिग्री मामला में महज औपचारिकता बरतने के आरोप विधायक राजेंद्र राणा ने लगाए हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विकास पर वोट न मिलने के बयान पर उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों से उम्मीदें (MLA Rajendra Rana on Jairam thakur) होती हैं. मुख्यमंत्री यदि यह बयान दे रहे हैं, तो फिर लोगों का सरकार बनाने का औचित्य क्या है. भाजपा अपने दृष्टि पत्र के वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. पिछले 70 बरस में प्रदेश पर महज 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जो कि अब 4 बरस में बढ़कर 70 हजार करोड़ हो गया है.
अभी सरकार का कुछ माह का कार्यकाल शेष बचा है, ऐसे में सरकार की स्पीड को देखकर लगता है कि यह कर्ज 80 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा. विधायक ने कहा कि ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जितना कर्ज 70 वर्ष में कांग्रेस ने लिया था, उतना तो प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 वर्ष में ही ले लिया. प्रदेश सरकार का डबल इंजन का तेल खत्म हो गया है और कर्ज पर यह सरकार चल रही है.
राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री मामले (Fake degree case in Himachal) में पढ़े-लिखे युवाओं का ही नुकसान हुआ है. फर्जी डिग्री देने वालों को नौकरियां मिली हैं और जो मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं, उनको नौकरियां नहीं मिल रही है. यही कारण है कि युवा सम्मेलन में इतनी भीड़ देखने को मिली हैं.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान IGMC में तोड़ा दम