हमीरपुर/सुजानपुर: उपमंडल सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर में मंगलवार को 20 युवाओं को सम्मानित किया गया. इन युवाओं ने लॉकडाउन के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को राशन व अन्य चीजें मुहैया करवाई हैं जिसके लिए इन युवाओं को सर्वकल्याकारी संस्था के माध्यम से विधायक राजेंद्र राणा ने सम्मानित किया.
इस दौरान युवाओं ने सम्मान पाकर विधायक राजेंद्र का आभार व्यक्त किया है. वहीं, उपमंडल अधिकारी शिल्पा ने बताया कि युवाओं को अपने बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस दौर में लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे थे. वहीं, इन युवाओं ने एक दल बनाकर लोगों के घर तक राशन पहुंचाया और लोगों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भी भरपूर प्रयास किया.
इस दौरान युवाओं ने अपने अपने कार्य को विभाजित कर लिया था जिसमें से कुछ युवा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक कर रहे थे. वहीं, कुछ युवक लोगों को राशन पहुंचा रहे थे. पूरे शहर में इन युवाओं की सराहना हो रही है.
वहीं, विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि इन 20 युवाओं को सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि इन 20 युवाओं से प्रेरणा लेकर अन्य युवाओं को भी इस महामारी के दौर में अपनी सेवाएं देनी चाहिए. वहीं उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो युवा समाज सेवा के लिए कुछ करने की चाहत रखते हैं, तो वह इस संस्था से जुड़कर समाज सेवा करने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 700 के पार