हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के कस्बे भ्याड़ में स्कूटी सवार महिला हादसे का शिकार हो गई. स्कूटी से नियंत्रण खो जाने की वजह से सड़क से करीब 20 फुट नीचे गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. ऐसे में भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने मानवता का परिचय देते हुए उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया का कहना है कि स्कूटी से गिरने से महिला को गंभीर चोटें लगी हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को दियालड़ी गांव की रहने वाली प्रियंका स्कूटी से घर जा रही थी. इस दौरान भ्याड़ चौक के पास वह स्कूटी से अपना नियंत्रण खो बैठी. इस बीच विधायक कमलेश कुमारी वहां से गुजर रही थीं और उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी पर पड़ी. उन्होंने घायल को अपनी गाड़ी में बिठाकर सिविल अस्पताल भोरंज पहुंचाया.
यहां तक की उन्होंने घरवालों को सूचित कर भोरंज अस्पताल आने को कहा. सूचना मिलने पर महिला के परिजन यहां पर पहुंचे. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया है. जहां पर उसकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : सड़क से नीचे लुढ़की गाड़ी, हादसे में बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी हुए घायल