बड़सर/ हमीरपुर: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण बड़सर क्षेत्र के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने क्षेत्र की जनता से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है. विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने जनता से आग्राह करते हुए कहा है कि वो कोरोना से डरें नहीं, बल्कि सरकारी गाइड लाइन का पालन करें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
लोगों को सावधानी बरतने की दी सलाह
विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने लोगों को सतर्क और हिदायत बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर से स्तिथि बहुत ज्यादा खराब हो रही है. ऐसे में हमें एक साथ मिलकर कोरोना से जंग लड़ना पड़ेगा. उन्होंने जनता को अपनी तरह से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही है.
बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचलियों से सतर्क रहने का किया आग्राह
विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचलियों से भी आग्रह किया है कि वो समय रहते उचित कदम उठाएं और खान-पान से संबधित सही व्यवस्था करे. साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में लोगों तक हर संभव मदद भेजी जाए.
ये भी पढ़ें: अप्रैल महीने में हिमाचल में तीसरी बार भूकंप, सुबह 5 बजे मंडी में महसूस किए गए झटके