बड़सर: जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. आरोपी स्थानीय निवासी है. जबकि बच्ची उत्तर प्रदेश के प्रवासी परिवार की बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर में रहने वाले प्रवासी परिवार ने ने गुरुवार अपनी मासूम बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. मामले की पुष्टि करते हुए बड़सर के डीएसपी जसबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता गुरुवार करीब 3:00 बजे के आसपास थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पीड़िता व आरोपी का मेडिकल करवाकर आगे जांच में जुट गई है.