ETV Bharat / city

हमीरपुर जिला में मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, मंत्री राजेंद्र गर्ग ने फहराया तिरंगा - independence day celebrations 2020

74वां स्वतंत्रता दिवस हमीरपुर जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली.

राजेंद्र गर्ग
राजेंद्र गर्ग
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:24 PM IST

हमीरपुर: 74वां स्वतंत्रता दिवस हमीरपुर जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली.

इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्डस और भारत स्काउट एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. कोरोना संकट के मद्देनजर यह समारोह आवश्यक सावधानियों एवं विशेष प्रबंधों के साथ आयोजित किया गया.

वीडियो

इस अवसर पर सभी जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरवमयी एवं ऐतिहासिक अवसर है. उन्होंने कहा कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ था और उन स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना हर भारतवासी का प्रथम कर्तव्य है.

खाद्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का इतिहास वीर सैनिकों के शौर्य एवं बलिदान की गाथाओं से भरा है. आजादी के बाद विभिन्न युद्धों में हिमाचल के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. प्रदेश के चार जांबाजों को वीरता के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र से अलंकृत किया जा चुका है. अभी हाल ही हमीरपुर जिला के दो वीर सपूतों अंकुश ठाकुर और रोहिन ठाकुर ने भी देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है. सरकार ने इनकी सम्मान राशि में लगातार वृद्धि करके इन्हें उच्च सम्मान दिया है.

केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि दोनों सरकारों ने इन योजनाओं के माध्यम से विकास की कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया है. देश में नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण, करोड़ों महिलाओं को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज जैसी कई योजनाओं से आम लोगों को सीधा लाभ हो रहा है.

पढ़ें: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, देखे यहां

हमीरपुर: 74वां स्वतंत्रता दिवस हमीरपुर जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली.

इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्डस और भारत स्काउट एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. कोरोना संकट के मद्देनजर यह समारोह आवश्यक सावधानियों एवं विशेष प्रबंधों के साथ आयोजित किया गया.

वीडियो

इस अवसर पर सभी जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरवमयी एवं ऐतिहासिक अवसर है. उन्होंने कहा कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ था और उन स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना हर भारतवासी का प्रथम कर्तव्य है.

खाद्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का इतिहास वीर सैनिकों के शौर्य एवं बलिदान की गाथाओं से भरा है. आजादी के बाद विभिन्न युद्धों में हिमाचल के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. प्रदेश के चार जांबाजों को वीरता के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र से अलंकृत किया जा चुका है. अभी हाल ही हमीरपुर जिला के दो वीर सपूतों अंकुश ठाकुर और रोहिन ठाकुर ने भी देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है. सरकार ने इनकी सम्मान राशि में लगातार वृद्धि करके इन्हें उच्च सम्मान दिया है.

केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि दोनों सरकारों ने इन योजनाओं के माध्यम से विकास की कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया है. देश में नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण, करोड़ों महिलाओं को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज जैसी कई योजनाओं से आम लोगों को सीधा लाभ हो रहा है.

पढ़ें: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, देखे यहां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.