ETV Bharat / city

शहीद दीप चंद के परिवार को सड़क बनाने का 'लॉलीपॉप' देकर मुकरी सरकार, अभी तक नहीं बना मार्ग

हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत भैल में शहीद दीप चंद राणा के गांव बरोटी की सड़क को पक्का करने की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है, क्योंकि आज तक सरकार ने उस गांव को ना तो सड़क सुविधा मुहैया कराई गई और ना ही वहां की सड़क को पक्का करवाया. ऐसे में ग्रामीण और परिजन अपनी समस्या लेकर मंगलवार को डीसी से मिले.

Martyr Deep Chand Rana family met DC in hamirpur
डीसी हरिकेश मीणा से मिलते शहीद दीप चंद के परिजन
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 5:36 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भैल में शहीद दीप चंद राणा के गांव बोरटी को सड़क सुविधा से जोड़ने की घोषणा होने के बावजूद भी शहीद के गांव की सड़क पक्की न होने के कारण उनके परिजन व अन्य ग्रामीण अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को शहीद के परिजन और ग्रामीणों ने डीसी हरिकेश मीणा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा है.

बता दें कि शहीद दीप चंद राणा के गांव की सड़क पक्की न होने की वजह से ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़नी पड़ती है, क्योंकि मार्ग की खस्ता हालत के चलते टैक्सी चालक और एंबुलेंस चालक यहां आने से कतराते हैं. ऐसे में शहीद के परिवार को बेहतर सुविधाएं तो दूर, बल्कि मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.

Martyr Deep Chand Rana family met DC in hamirpur
शहीद दीप चंद राणा के परिजन और ग्रामीण

साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध में बरोटी के वीर सैनिक दीप चंद राणा वीरगति को प्राप्त हुए थे. उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा शहीद के घर को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की गई और सड़क का नाम शहीद दीप चंद राणा रखने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक वहां सड़क नहीं बनी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: चंबा ने कमाया 102 करोड़ का राजस्व, इसमें हुई सबसे अधिक टैक्स वसूली

शहीद दीपचंद के चचेरे भाई संदीप राणा ने बताया कि अगर सरकार ने सड़क को जल्द ही पक्का नहीं किया तो वो आगामी पंचायती चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही कहा कि इस संबंध में वो जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे.
संदीप राणा ने बताया कि बरोटी गांव के अलावा अन्य 13 गांवों के लोग सड़क समस्या से परेशान हैं और आज भी मरीजों को चारपाई व कुर्सियों पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को सड़क पक्की ही नहीं करनी थी, तो शहीद के नाम घोषणा का लॉलीपॉप क्यों दिया. उन्होंने कहा कि आज 21 साल बाद भी शहीद के परिजन अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भैल में शहीद दीप चंद राणा के गांव बोरटी को सड़क सुविधा से जोड़ने की घोषणा होने के बावजूद भी शहीद के गांव की सड़क पक्की न होने के कारण उनके परिजन व अन्य ग्रामीण अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को शहीद के परिजन और ग्रामीणों ने डीसी हरिकेश मीणा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा है.

बता दें कि शहीद दीप चंद राणा के गांव की सड़क पक्की न होने की वजह से ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़नी पड़ती है, क्योंकि मार्ग की खस्ता हालत के चलते टैक्सी चालक और एंबुलेंस चालक यहां आने से कतराते हैं. ऐसे में शहीद के परिवार को बेहतर सुविधाएं तो दूर, बल्कि मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.

Martyr Deep Chand Rana family met DC in hamirpur
शहीद दीप चंद राणा के परिजन और ग्रामीण

साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध में बरोटी के वीर सैनिक दीप चंद राणा वीरगति को प्राप्त हुए थे. उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा शहीद के घर को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की गई और सड़क का नाम शहीद दीप चंद राणा रखने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक वहां सड़क नहीं बनी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: चंबा ने कमाया 102 करोड़ का राजस्व, इसमें हुई सबसे अधिक टैक्स वसूली

शहीद दीपचंद के चचेरे भाई संदीप राणा ने बताया कि अगर सरकार ने सड़क को जल्द ही पक्का नहीं किया तो वो आगामी पंचायती चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही कहा कि इस संबंध में वो जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे.
संदीप राणा ने बताया कि बरोटी गांव के अलावा अन्य 13 गांवों के लोग सड़क समस्या से परेशान हैं और आज भी मरीजों को चारपाई व कुर्सियों पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को सड़क पक्की ही नहीं करनी थी, तो शहीद के नाम घोषणा का लॉलीपॉप क्यों दिया. उन्होंने कहा कि आज 21 साल बाद भी शहीद के परिजन अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

Intro:घोषणा के बावजूद भी शहीद दीपचंद राणा मार्ग पक्का नहीं ग्रामीण बोले पंचायती राज चुनावों का कर देंगे बहिष्कार
barsar hamirpur
घोषणा के बावजूद सड़क मार्ग के पक्का न होने के कारण शहीद दीप चंद राणा के परिजन व अन्य ग्रामीण अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। समस्या को लेकर मंगलवार को शहीद के परिजनों एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया है और जल्द से जल्द इस सड़क को पक्का करने की मांग उठाई है ग्रामीणों ने दो टूक कहा है कि यदि जल्द ही इस सड़क को पक्का नहीं किया गया तो वहां आगामी पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार कर देंगे. हालात यह हैं कि आज भी ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़नी पड़ रही है। सड़क मार्ग की खस्ताहालत के चलते टैक्सी चालक व एंबुलेंस चालक भी यहां आने से कतराते हैं। ऐसे में शहीदों के परिवार को बेहतर सुविधाएं तो दूर की बात बल्कि मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। मामला उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत भैल के बरोटी गांव का है। वर्ष 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में बरोटी के वीर सैनिक दीप चंद राणा वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा शहीद के घर को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की गई व सड़क का नाम शहीद दीप चंद राणा घोषित किया गया, लेकिन सरकारी दावों की पोल आज सड़क की हालत देखकर खुद व खुद खुल रही है।


Body:byte
शहीद दीपचंद के चचेरे भाई संदीप राणा का कहना है कि यदि इस सड़क को जल्द ही पक्का नहीं किया गया तो वहां आगामी पंचायती चुनावों का बहिष्कार कर देंगे इस बारे में वह जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिलेंगे.


Conclusion:सड़क का केवल दो किलोमीटर का हिस्सा ही पक्का हो पाया है, जबकि तीन किलोमीटर सड़क कच्ची है। शहीद के चचेरे भाई संदीप राणा के अनुसार बरोटी गांव के अलावा अन्य 13 गांवों के लोग समस्या से परेशान हैं। आज भी मरीजों को चारपाई व कुर्सियों पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने सड़क पक्की ही नहीं करनी थी, तो शहीद के नाम घोषणा का लॉलीपॉप क्यों दिया गया। आज 21 वर्षों बाद भी शहीद के परिजन अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.