हमीरपुर: शहीद अंकुश ठाकुर के पार्थिव देह को पैतृक गांव में लाने का रूट सेना की तरफ से फिर एक बार बदल दिया गया है. प्रशासन को मिली सूचना के अनुसार अब सेना लेह से शहीद अंकुश ठाकुर के पार्थिव शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ लाएगी.
यहां पर शहीदों को सलामी दी जाएगी जिसके बाद रोड के माध्यम से ही एंबुलेंस में पैतृक गांव तक शहीद के पार्थिव शरीर को लाया जाएगा. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि दोपहर बाद ही शहीद अंकुश ठाकुर का राजकीय सम्मान के साथ संस्कार होगा.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर भी शहीद के घर आने वाले थे, लेकिन उन्होंने भी अपने टूर को कैंसिल कर दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बारे में शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल ठाकुर से बात की है.
गांव के वार्ड पंच विनोद सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आने के बात की जा रही थी. शहीद के पिता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बात की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक या दो दिन बाद आने की बात कही है.
वहीं, एसडीएम भोरंज अमित कुमार ने बताया कि अब शहीद अंकुश ठाकुर के शव को लेह से चंडीगढ़ लाया जा रहा है. यहां पर सेना सलामी के बाद रोड के माध्यम से ही एंबुलेंस में शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आने का कोई अधिकारिक टूर प्लान अभी तक नहीं आया है.
बता दें कि भोरंज की कड़ोहता पंचायत के 21 साल के अंकुश पंजाब रेजीमेंट में 2018 में भर्ती हुए थे. लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में अंकुश शहीद हुए हो गए थे. अंकुश के पिता और दादा भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ये भी पढे़ं: कूटनीति से कदम उठाने की जरूरत, चाइनीज सामान को करना होगा बायकॉट: शांडिल