हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना कर्फ्यू के चलते भाषा अध्यापक(पोस्ट कोड 814) का मूल्यांकन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते फैसला
भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 814 के पदों को भरने के लिए 15 अंकों का मूल्यांकन कार्यक्रम 10 मई से 19 मई तक होना प्रस्तावित था. कोरोना के चलते लगाए कर्फ्यू को देखते हुए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया है. यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है. उन्होंने बताया कि आगामी तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी.
शास्त्री के 603 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का परिणाम घोषित
वहीं, वीरवार देर रात शास्त्री के 603 पदों की भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इन पदों के लिए आयोग के पास 5525 आवेदन आए थे. आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद 5326 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था. परीक्षा 4817 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि 509 अनुपस्थित रहे. लिखित परीक्षा के आधार 1816 अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती प्रकिया के लिए चयनित किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई