ETV Bharat / city

कारगिल विजय दिवस: युवा मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर की ग्राम पंचायत ककड़ियार में युवक मंडल के सदस्य और पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

hamirpur
हमीरपुर
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 8:31 PM IST

हमीरपुर: जिला की ग्राम पंचायत ककड़ियार के युवा मंडल के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर स्वच्छता का संदेश देकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. दरअसल ककड़ियार के युवक मंडल के सदस्य और पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र की साफ-सफाई की.

बता दें कि ककड़ियार के युवा मंडल के सदस्य और पदाधिकारियों ने क्षेत्र के श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते की झाड़ियों को काट कर मार्ग पर साफ-सफाई की. साथ ही कुएं की भी सफाई, ताकि स्थानीय लोगों को बरसात के मौसम में स्वच्छ पानी मिल सके.

वीडियो

युवक मंडल के प्रधान अंकुर कुमार ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया है और स्वच्छता के माध्यम से कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

बता दें कि जिला भर में लोगों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि अर्पित की है. कई जगहों पर पौधरोपण कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया तो कहीं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

बता दें कि भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को पाक को पराजित किया था. 'ऑपरेशन विजय' सफलतापूर्वक पूरा होने और जीत की घोषणा के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें: विजय दिवस: ऐसा वीर जिसने गोलियों की बौछार के बीच जवानों तक पहुंचाए थे हथियार

हमीरपुर: जिला की ग्राम पंचायत ककड़ियार के युवा मंडल के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर स्वच्छता का संदेश देकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. दरअसल ककड़ियार के युवक मंडल के सदस्य और पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र की साफ-सफाई की.

बता दें कि ककड़ियार के युवा मंडल के सदस्य और पदाधिकारियों ने क्षेत्र के श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते की झाड़ियों को काट कर मार्ग पर साफ-सफाई की. साथ ही कुएं की भी सफाई, ताकि स्थानीय लोगों को बरसात के मौसम में स्वच्छ पानी मिल सके.

वीडियो

युवक मंडल के प्रधान अंकुर कुमार ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया है और स्वच्छता के माध्यम से कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

बता दें कि जिला भर में लोगों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि अर्पित की है. कई जगहों पर पौधरोपण कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया तो कहीं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

बता दें कि भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को पाक को पराजित किया था. 'ऑपरेशन विजय' सफलतापूर्वक पूरा होने और जीत की घोषणा के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें: विजय दिवस: ऐसा वीर जिसने गोलियों की बौछार के बीच जवानों तक पहुंचाए थे हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.