हमीरपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा रविवार हमीरपुर पहुंचे जेपी नड्डा का हमीरपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत हुआ. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, विशेष रूप से मौजूद रहे. स्वागत के बाद हमीर होटल में जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक का शुभारंभ नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलन से किया. इस बैठक में पार्टी के हमीरपुर जिला की तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि (Bjp rashtriya adhyaksh jp nadda) पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे पूर्व चुनावी बेला में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल गृह जिले में आयोजित यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अपेक्षित थे, लेकिन वह बैठक में मौजूद नहीं रहे. माना जा रहा था कि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मौजूदगी पर विशेष नजर थी, लेकिन उनकी गैर हाजरी से से कई सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बैठक से 1 दिन पूर्व शनिवार को भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.
इस दौरान पार्टी की तरफ से (JP Nadda in Hamirpur) बाकायदा रविवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी भी मीडिया से साझा की गई थी. बैठक में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेताओं की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम भी शामिल था, लेकिन ऐन मौके पर धूमल का बैठक में नहीं पहुंचे. 2:30 बजे के करीब शुरू हुई है वैसे तो करीब 4:30 बजे तक चलेगी और इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का ट्रायल सफल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा