नाहनः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बुधवार को सिरमौर डीसी कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किए गए. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी की अध्यक्षता में आयोजित इस साक्षात्कार में काफी संख्या में युवा वर्ग मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अपना रोजगार शुरू करने के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे. इस दौरान कोविड-19 नियमों का भी पूरा पालन किया गया.
दरअसल, हाल ही में प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना का दायरा बढ़ाया है, जिसमें कुछ और सर्विस गतिविधियों को भी शामिल किया गया है. इस स्कीम के तहत युवाओं को न केवल 25 से लेकर 30 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा, बल्कि 3 साल तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट मिलेगी.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावंलबन योजना बेहद कारगर योजना है. इसमें अपना रोजगार शुरू करने के लिए 60 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत युवाओं को 25 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत व विधवा महिला को 35 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है.
डीसी सिरमौर ने बताया कि सरकार ने हाल ही में योजना का दायरा बढ़ाया है, जिसमें कुछ अन्य गतिविधियों को शामिल कर दिया है. इसमें प्रमुख रूप में ई-रिकशा, थ्री व्हीलर, 10 लाख रुपये कीमत तक के स्वयं संचालित छोटे कमर्शियल वाहन जैसे महिंद्रा पिकअप, टाटा छोटा हाथी, अशोका लेलैंड दोस्त के आलावा मोबाइल फूड वैन भी शामिल है. इसके तहत भी ऋण ले सकते हैं.
डीसी ने बताया कि योजना के तहत बुधवार को करीब 100 के आसपास आवेदन आए हैं और निर्धारित लक्ष्य के पूरा होने की उम्मीद है. साथ ही जिला के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा.
कुल मिलाकर वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकटकाल में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाकर कई गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, ताकि युवा वर्ग योजना का लाभ उठाकर खुद का स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके.
ये भी पढ़ें- डीडीयू में महिला की आत्महत्या मामले की कांग्रेस ने की जांच की मांग, सरकार पर लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें- एंग्लिंग हट भवन का जियालाल कपूर ने किया लोकार्पण, ADM कार्यालय भरमौर से होगी बुकिंग