हमीरपुर: जिला के गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब एकदम से गैस सिलेंडर के खत्म होने की चिंता नहीं सताएगी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 5 किलोग्राम का छोटू नाम का गैस सिलेंडर रीलॉन्च किया है.
5 किलोग्राम का छोटू गैस सिलेंडर रीलॉन्च
यह सिलेंडर उपभोक्ता सिंगल आईडी प्रूफ पर ले सकते हैं. इसके लिए अधिक कागजी औपचारिकताएं पूरी नहीं करनी पड़ेगी. हमीरपुर के गांधी चौक पर एजेंसी की ओर से बुधवार को इस स्कीम की प्रदर्शनी लगाई गई.
एक से ज्यादा सिलेंडर ले सकते हैं उपभोक्ता
इंडियन गैस एजेंसी हमीरपुर के प्रबंधक अजय कुमार का कहना है कि इस गैस सिलेंडर का उपभोक्ताओं को काफी लाभ है. इसको लेने के लिए अधिक औपचारिकताएं भी पूरी नहीं करनी पड़ेगी. महज एक सिंगल आईडी प्रूफ पर यह सिलेंडर जारी कर दिया जाएगा. एक उपभोक्ता एक से अधिक सिलेंडर भी ले सकता है.
सिलेंडर के ये है फायदे
आपको बता दें कि इस सिलेंडर का फायदा है कि पोर्टेबल होने के साथ ही इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. किसी भी एजेंसी में इसको भरवाया जा सकता है. इस सिलेंडर को एक जगह भरवाने की बाध्यता को भी कंपनी ने खत्म कर दिया गया है. जिन उपभोक्ताओं के पास पहले ही गैस कनेक्शन उपलब्ध है. उनके लिए यह और भी फायदेमंद है, क्योंकि नियमित तौर पर सिलेंडर भरवाने के साथ ही उपभोक्ता इस सिलेंडर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों तथा व्यापारी पर के लिए भी यह फायदेमंद है. इस सिलेंडर के इस्तेमाल के लिए अलग से असेसरीज भी नहीं खरीदनी पड़ेगी.
पढ़ें: मशाल यात्रा के साथ 'बूढ़ी' दिवाली का आगाज, इस बार कम दिखी भीड़